
हरदोई के गंगा देवी इंटर कॉलेज में स्काउट एवं गाइड के चल रहे तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन करते हुए भारत स्काउट एंड गाइड के जिला अध्यक्ष अभय शंकर गौड़ ने अपने संबोधन में कहा कि स्काउट एवं गाइड की स्थापना का मुख्य उद्देश्य सेवा भाव है। उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद जिला सचिव डॉ राजेश तिवारी ने कहा कि इस प्रशिक्षण से स्काउट एवं गाइड संस्कारवान, स्फूर्तिवान बनेंगे तथा देश सेवा के प्रति भावना जगेगी। समापन अवसर पर स्काउट व गाइड ने बगैर बर्तनों का प्रयोग किए हुए खाना बनाया जिसकी सभी ने बहुत सराहना की।

कार्यक्रम में का संचालन राजकुमार सिंह व आभार प्रदर्शन अखिलेश पांडे द्वारा किया गया प्रधानाचार्य डॉ अभिराम सिंह ने सभी आगत अतिथियों का स्वागत किया बना कार्यक्रम में प्रशिक्षक शैलेश प्रकाश व वंदना वर्मा ने प्रशिक्षण में विभिन्न प्रकार के स्काउट एवं गाइड से जुड़े टिप्स दिए। मनीष मिश्र सहित गंगा देवी इंटर कॉलेज के शिक्षक शिक्षिकाएं व बच्चे मौजूद रहे।