
बाराबंकी। नगर के व्यवसायी सह समाजसेवी सिविल लाइन निवासी निर्मल कुमार जैन का निधन गुरुवार की सुबह हृदयगति रुक जाने से हो गया। निर्मल जैन अपने पीछे एक पुत्री व दो पुत्र समेत भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं। उनके निधन की सूचना पर नगर में शोक की लहर दौड़ गई।
स्व निर्मल जैन के पिता सेठ बहोरी लाल जैन जनपद के प्रतिष्ठित समाजसेवी थे। वह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी थे। पिता से मिले अच्छे संस्कार और परोपकार की भावना निर्मल जैन में बचपन से ही थी।
आमजन के प्रति उनकी आत्मीयता और मिलनसार व्यक्तित्व ही उनकी जीवन पूंजी थी। कुछ दिन पहले उनके ज्येष्ठ पुत्र विकास जैन का कोरोना से निधन हो गया था। अभी परिवार पूरी तरह संभल भी नहीं पाया था कि निर्मल जैन के आकस्मिक निधन से जैन परिवार को अपूर्णनीय क्षति हुई। स्व निर्मल जैन के पार्थिव शरीर को कमरिया बाग स्थित श्मशान घाट पर गुरुवार की शाम पंचतत्व में विलीन कर दिया गया। शोकाकुल परिवार को शोक सांत्वना देने को लेकर समाजवादी चिंतक राजनाथ शर्मा, भाजपा प्रदीप जैन, समाजसेवी सुनील झुनझुनवाला, दीपक जैन, सजन जैन, श्रीश अग्रवाल, लक्ष्मण अग्रवाल, आर्यन जैन, डाॅ अभिषेक अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, सौरभ सिंह, पदम चन्द्र जैन आदि पहुंचे हुए थे।
रिपोर्ट- नितेश मिश्रा