
वाराणसी कमिश्नरेट लागू होते ही बदमाशों ने दी खुली चुनौती मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के बिहड़ा गांव में बाइक सवार बदमाशों ने विनय यादव (16) को दौड़ाकर मारी गोली, भाग रहे विनय का पीछा कर रहे बदमाशो की गोली घर के बाहर खेल रही 8 साल की बच्ची राधिका के पैर में जा लगी, भाग रहे बदमाशो ने पीछा करने के सन्देह पर एक और 40 साल के व्यक्ति को भी मारी गोली जो कि उसकी कमर में लगी है।
मौके पर अफरातफरी के माहौल के बीच भारी फोर्स मौके पर है बाइक सवार 2 बदमाशों ने घटना को दिया है अंजाम पूरे इलाके में सघन चेकिंग अभियान चल रहा है
अत्यंत गम्भीर रूप से घायल विनय यादव को ट्रामा सेंटर भेजा गया है।
घायल बच्ची राधिका को वैदिक अस्पताल भुल्लनपुर में भर्ती कराया गया है। 40 वर्षीय व्यक्ति को सिंह मेडिकल या पापुलर अस्पताल ले जाये जाने की सूचना है घायल 8 साल की बच्ची कोलकाता रहती है, बिहड़ा गांव में अपने ननिहाल आई हुई थी प्राप्त सूत्रों ने बताया कि ग्रामीण पुलिस अधीक्षक विनय सिंह मौके पर पहुंचे। सूत्रों के सूचनानुसार ट्रामा सेंटर में एक घायल के मौत की सूचना है।
रिपोर्ट – पुरुषोत्तम सिंह, वाराणसी