उत्तराखंड: टिहरी गढ़वाल 5000 रु के चक्कर में, युवक ने बनाई फर्जी आरटी पीसीआर रिपोर्ट, हुआ गिरफ्तार

उत्तराखंड :टिहरी गढ़वाल ,पूरे उत्तराखंड में जहां कोरोना की दूसरी लहर से लड़ने के लिए सरकार द्वारा लगातार प्रयास जारी है। वहीं दूसरी ओर कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो थोड़े से लालच में अपने साथ-साथ दूसरों की जान खतरे में डाल रहे हैं।

कुछ ऐसा ही मामला जनपद टिहरी गढ़वाल के थाना मुनिकीरेती क्षेत्र अंतर्गत ढाल वाला पर स्थित चेकिंग बूथ से प्रकाश में आया है।


जहां एंटीजन टेस्ट कराने वाले चिकित्सकों की टीम भी काम करने वाले एक युवक ने मात्र 5000 के लालच में दिल्ली से आने वाले 8 लोगों की झूठी आरटी पीसीआर रिपोर्ट तैयार कर डाली।

वही इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट ने कहा कि पुलिस के द्वारा दिल्ली से आए 8 युवकों की सीआरएल डायग्नोस्टिक रिपोर्ट की जांच की गई तो वहां पर उनकी रिपोर्ट फर्जी पाई गई।

इसके पश्चात पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए फर्जी रिपोर्ट तैयार करने वाले युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
आपको बता दें कि उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी है। इस कोरोना के कहर में लगातार हो रहे फर्जी काम काज आने वाले वक्त में कहीं ना कहीं पहाड़ों की नगरी उत्तराखंड के लिए काफी घातक साबित हो सकते हैं।

रिपोर्ट – आर डी अवस्थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *