उत्तर प्रदेश – उत्तर प्रदेश में 5.5 लाख रुपए करोड़ का बजट हुआ पेश, अयोध्या में एयरपोर्ट के लिए ₹101 करोड़ का प्रावधान।

उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार ने सोमवार को वित्त वर्ष 2021-22 के लिए 5.5 लाख करोड़ रुपए से अधिक का बजट पेश किया।
सरकार के मौजूदा कार्यकाल के आखिरी बजट में राज्य के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने अयोध्या में निर्माणाधीन मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट के लिए ₹101 करोड़ का प्रावधान किया है।


वही बजट में साढे ₹27000 करोड़ रुपए से अधिक की नई योजनाएं शामिल की गई है।
उत्तर प्रदेश के 2021-22 बजट की कार्यवाही के दौरान वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि वर्ष 2020 चुनौती से भरा रहा।
उन्होंने कहा कि कोरोना काल में यूपी सरकार ने अच्छा काम किया। 20 लाख मजदूरों को एक-एक लाख रुपए की मदद की गई।
साथ ही यूपी में कानून व्यवस्था में सुधार हुआ है। उन्होंने कहा कि 2021-22 का बजट प्रदेश के समग्र विकास को समर्पित होगा।

रिपोर्ट – आरडी अवस्थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *