उ0प्र0 आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई के कुलपति प्रो0 राजकुमार चिकित्सा विभूषण अवार्ड से सम्मानित।

सैफई उ0प्र0 आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई के कुलपति एवं जाने-माने न्यूरोसर्जन प्रो0 (डा0) राजकुमार को फर्रूखाबाद में यूथ इण्डिया द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में चिकित्सा विभूषण अवार्ड से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें भाजपा के वरिष्ठ नेता विनय कटियार द्वारा चिकित्सा जगत् में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रदान किया गया। चिकित्सा विभूषण अवार्ड से सम्मानित किये जाने पर विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डा0 रमाकान्त यादव, संकायाध्यक्ष डा0 आलोक कुमार, चिकित्सा अधीक्षक डा0 आदेश कुमार, कुलसचिव सुरेश चन्द्र शर्मा तथा फैकेल्टी मेम्बर ने कुलपति प्रो0 राजकुमार को बधाई दी है।
प्रतिकुलपति डा0 रमाकान्त यादव ने बताया कि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 (डा0) राजकुमार द्वारा चिकित्सा विश्वविद्यालय, सैफई में कार्यभार ग्रहण करने के बाद से अभी तक विश्वविद्यालय में बेहतर पेसेन्ट केयर तथा समस्त कार्यों में पारदर्शिता को स्थापित किया गया है। इसके अलावा इनके द्वारा विश्वविद्यालय में चल रहे रिसर्च कार्यों को भी बढ़ावा दिया जाता है। पेसेन्ट केयर हेतु विश्वविद्यालय के अन्र्तगत संचालित ट्रामा एवं बर्न यूनिट को अधिक सुविधा संपन्न बनाया गया। कोविड-19 महामारी के शुरूआत में ही उनके द्वारा विश्वविद्यालय में कोविड संक्रमित मरीजों के लिए कोविड-19 अस्पताल शुरू कर दिया गया। इस दौरान कोविड-19 महामारी पर आधारित विश्व की पहली पुस्तक कोविडोलाॅजी भी उनके निर्देशन में विश्वविद्यालय द्वारा लिखी गयी। मेडिकल यूनिवर्सिटी सैफई में कुलपति बनने से पूर्व प्रो0 (डा0) राजकुमार एसजीपीजीआई, लखनऊ के न्यूरो सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष, एपेक्स ट्रामा सेन्टर, एसजीपीजीआई, लखनऊ के प्रमुख एवं एम्स, ऋषिकेश के निदेशक भी रह चुके हैं।

रिपोर्ट – संवाददाता सैफई, इटावा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *