एकता – अखण्डता के अग्रदूत थे सरदार पटेल- प्रदेश मंत्री

पटेल जयंती की पूर्व संध्या पर कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित।

प्रदेश मंत्री ने कार्यकर्ताओं के सम्मान की रक्षा का भरोसा दिलाया।

बाराबंकी। भाजपा प्रदेश मंत्री एवं जिला प्रभारी अर्चना मिश्रा ने कहा कि सरदार पटेल भारत की एकता व अखण्डता के अग्रदूत थे।उन्होंने एक भारत श्रेष्ठ भारत का जो सपना संजोया था उसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरा करने में जुटे हैं।प्रदेश मंत्री शनिवार को कुर्सी विधानसभा के मुंडा गोपाल में  पटेल जयंती की पूर्व संध्या पर आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि बोल रही थी।उन्होंने कहा कि सरदार पटेल का व्यक्तित्व देश के करोड़ो युवाओं के लिए अनुकरणीय है।उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद सभी कार्यकर्ताओं को सरदार के बताए रास्ते पर चलने का संकल्प दिलाया। प्रदेश मंत्री ने कुर्सी विधानसभा के सभी मण्डल  एवं सभी मोर्चे की कार्यसमिति को भी सम्बोधित किया।

उन्होंने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए सदस्यता एवं मतदाता पुनरीक्षण अभियान को सफल बनाने के टिप्स देते हुए सभी की जिम्मेदारियां तय की।  विधायक साकेन्द्र प्रताप वर्मा ने कहा कि सरदार पटेल ने 562 रियासतों को एक करके आधुनिक भारत की नींव रखी।प्रधानमंत्री मोदी ने धारा 370 की समाप्ति  करके सरदार पटेल के अधूरे कार्य को पूरा किया है।जिला अध्यक्ष शशांक कुसुमेश ने सभी का आभार ज्ञापित किया।इस अवसर पर शीलरत्न मिहिर,गुरुशरण लोधी डॉ अंजू चन्द्रा,रोहित सिंह,आशुतोष अवस्थी,स्वराज सौरभ रावत ,प्रदीप रावत मौजूद रहे।

रिपोर्ट – शोभित मिश्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *