कानपुर में कोरोना केसों में बढ़ोतरी, तीसरी लहर की आशंका से स्वास्थ विभाग में मचा हड़कम्प।

कानपुर : कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच कानपुर में वायरस ने एक बार फिर हमला बोल दिया है। दो महीने के सकून के बाद बुधवार को 29 नए पॉजिटिव केस आने से हड़कंप मच गया है। इन नए संक्रमितों में 22 की पहचान हो गई।

इनमें सात दूसरे जिलों के बताए जा रहे हैं, हालांकि तीन रिश्तेदारी में कानपुर आए थे। राज्यपाल व सीएम की सुरक्षा ड्यूटी में लगे पांच लोग पॉजिटिव निकले हैं। दो आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भी शामिल हैं। इसके पूर्व 29 मई को 43 केस रिपोर्ट किए गए थे।

जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज से तड़के जारी रिपोर्ट के बाद स्वास्थ्य विभाग की रैपिड रेस्पांस टीम सक्रिय हो गई है। अफसरों की राय में सबसे गंभीर बात यह है कि संक्रमित केस अलग-अलग इलाकों से संबंधित हैं।

किसी एक क्षेत्र में दो से अधिक केस रिपोर्ट नहीं रिपोर्ट हुए हैं। इससे वायरस के सक्रिय होने की आशंका बढ़ गई है। इसे देखते हुए सम्बंधित क्षेत्रों में स्वास्थ विभाग की टीमों ने दिन भर सर्वे किया है।

कांटैक्ट ट्रेसिंग में किसी भी संक्रमित व्यक्ति के दूसरे प्रदेश से लौटने की हिस्ट्री नहीं मिली है। दूसरे एक घर में दो मरीज नहीं मिले हैं,इससे स्वास्थ्य विभाग ने कुछ राहत की सांस ली है। सीएमओ डॉ. नेपाल सिंह के मुताबिक 22 केस मिलने से वह खुद हैरत में हैं। अचानक केस कैसे बढ़े इसका पता सांख्यिकीय टीम लगा रही है। सम्बंधित क्षेत्र में सघन सर्वे कराया जा रहा है।

सीएमओ के मुताबिक सभी जांच नमूने हैलट ओपीडी से लिए गए थे और यह सभी वर्तमान में होम आइसोलेशन में हैं। पांच पॉजिटिव नमूने विभाग की टीम ने लिए थे इनमें 17 लोगों को लक्षण हैं बाकी पांच बगैर लक्षणों वाले हैं। 1022 सम्पर्क में आए लोगों के सैम्पल लिए गए हैं।

देश में भी एक बार फिर कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

पिछले 24 घंटों में कोरोना के कुल 43 हजार 509 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस बीमारी से 640 लोगों की मौत हो गई। वहीं, स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 38 हजार 465 है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में पॉजिटिविटी दर में भी थोड़ी बढ़ोतरी हुई है, जो चिंता का विषय है। पॉजिटिविटी दर 3 प्रतिशत से नीचे है । पिछले 24 घंटे में पॉजिटिविटी दर 2.52 प्रतिशत रही है।

सरकार के साथ साथ हर नागरिक का भी यह कर्तव्य हो जाता है कि वह बहुत जरूरी होने पर ही घर के बारह निकलें , पूरी सावधानी के साथ निकलें और कोविड सम्बन्धी दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन करें।

इस बीच केन्द्रीय गृह विभाग ने 28 जुलाई को जारी एक आदेश के माध्यम से कोविड सम्बन्धी आदेशों की अवधि को 31 अगस्त 2021 तक बढ़ा दिया है।

द इण्डियन ओपिनियन – लखनऊ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *