कुशीनगर: अवैध शराब और डुप्लीकेट शराब बनाने का रैकेट का पुलिस ने किया पर्दाफाश!

कुशीनगर: आगामी बिहार चुनाव/ देवरिया उप चुनाव को देखते हुए अवैध शराब बिक्री परिवहन निष्कर्षण के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह के निर्देशन में चलाया जा रहा है।

जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक अयोध्या प्रसाद सिंह के प्रवेक्षण में थाना पटहेरवा व आबकारी की संयुक्त टीम द्वारा कोईलसवा बुजुर्ग बाबू टोला के पास से मुखबिर की सूचना पर दबिश के दौरान 4 अभियुक्त, राजीनन्द कांदू पुत्र स्वर्गीय गोरख कांदु साकिन कोइलसवा बुजुर्ग बाबू टोला थाना पट हेरवा जनपद कुशीनगर दूसरा कृष्ण कुमार कांडू पुत्र राजीव नंद कांडु साकिन कोईलसवा बुजुर्ग बाबू टोला थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर तीसरा नीरज मद्धेशिया पुत्र बिहारी मध्देशिया पुत्र बिहारी मध्देशिय थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर को गिरफ्त में लिया गया।

सभी के कब्जे से 49 अदद बंटी बबली देशी शराब (प्रत्येक में 200एम एल) 80 लीटर स्पीट 292 नकली ढक्कन 222 नकली क्यूआर 400एम एल एसेंस 462 खाली बंटी बबली रैपर लगी शीशिया व 02अदद मोटरसाइकिल स्पलेंडर नम्बर UP 57F 5763 व अपाची चेसिस संख्या HD 634BE42H2H30559 व 1360 रुपए नगद की बरामदगी करने में सफलता प्राप्त की गई गिरफ्तारी वह बरामदगी के आधार पर मुकदमा संख्या 350/ 2020 धारा 419 /420, 467,468, 471, 272, भादवि 60/72 आब0 अधि0, 54/ 64 कॉपीराइट एक्ट 103/104 ट्रेडमार्क एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक अतुल कुमार पांडे थाना पटहेरवा कुशीनगर, आबकारी निरीक्षक सत्येंद्र प्रताप क्षेत्र 2 कुशीनगर, उप निरीक्षक राजेश, आबकारी उप निरीक्षक रमेश चंद्र पांडे, कांस्टेबल संदीप यादव, कांस्टेबल रोहित यादव, महिला कांस्टेबल बिंदु यादव, आबकारी सि0 जयप्रकाश क्षेत्र2 आब0 सि 0 शम्मी कुमार, आब0 सि0 राघवेंद्र चौधरी क्षेत्र2, आब0 सि0 आशुतोष पाठक क्षेत्र2 मौजूद रहे

कुशीनगर से गोविंद पटेल की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *