जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित!

बाराबंकी। कलेक्ट्रेट स्थित लोक सभागार में जिलाधिकारी डाॅ0आदर्श सिंह की अध्यक्षता में कोविड 19 महामारी तथा उसके सम्बन्ध में की जा रही व्यवस्थाओं तथा विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान व दस्तक अभियान के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।

समीक्षा बैठक में बताया गया कि अभियान के दौरान झाड़ी कटान, हैण्डपम्प रिपेयर, एण्टीलार्वा का छिड़काव तथा फागिंग का कार्य किया जा रहा है। बाल विकास पुष्टाहार विभाग की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा आशाओं के साथ घर-घर भ्रमण करके कुपोषण की रोकथाम हेतु परिवारों को जागरूक किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के दौरान लक्षित विभागीय कार्यो की शत-प्रतिशत पूर्ति प्रत्येक दशा में सुनिश्चित करें।

बैठक में कोविड 19 टीकाकरण, आरटीपीसीआर, आॅक्सीजन प्लांट, जेनसेट, आयुष्मान कार्ड की समीक्षा की गयी। समीक्षा बैठक में आयुष्मान कार्ड के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने कहा कि आयुष्मान कार्ड का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति को मिलना चाहिए। आयुष्मान कार्ड बनाने में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक महिला को निर्देश दिए कि अस्पताल आने वाले मरीज़, जो आयुष्मान कार्ड धारक हैं, उन्हें उसका लाभ अनिवार्य रूप से मिले, इसमे किसी प्रकार से कोई भी लापरवाही न बरती जाए। जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि कोविड 19 को दृष्टिगत रखते हुए अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें।

बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी एकता सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0रामजी वर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी, समस्त अपर मुख्य चिकित्साधिकारी व अधीक्षकगण सहित सम्बन्धित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट बाराबंकी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *