दुखद: भारत चीन संघर्ष में भारत के 20 जवान शहीद और चीन के 43 जवान मारे गए!

रिपोर्ट – दीपेश

लद्दाख क्षेत्र के नजदीक लगती सीमा पर देर रात भारत और चीन की सीमा पर हुए हिंसक संघर्ष में भारत के कई सैन्य अधिकारियों समेत 20 जवानों की शहादत की खबर आई है और इस घटना में चीन के भी 43 सैनिक और अधिकारी मारे गए हैं।

दोनों तरफ से दर्जनों जवान घायल भी हुए हैं समाचार एजेंसी ए एन आई  के मुताबिक कल देर रात भारत और चीन के सैनिकों के बीच उग्र बातचीत के दौरान हिंसक झड़प हो गई जिसमें दोनों तरफ के सैकड़ों सैनिक आपस में भिड़ गए इस दौरान ईट पत्थर और धारदार हथियारों से आपस में हिंसक संघर्ष हुआ जिसमें भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हो गए हैं, एक दर्जन के करीब जवान घायल हैं दूसरी तरफ चीन की ओर से 43 जवान मारे गए हैं और दर्जनों घायल हैं।

इस घटना के कई घंटों बाद यह स्थिति स्पष्ट हो गई है कि भारत और चीन दोनों की सेनाओं को काफी नुकसान हुआ है क्योंकि बेहद कम तापमान वाले इलाके में जानलेवा सर्दी के माहौल में पहाड़ की चोटियों पर यह हिंसक संघर्ष हुआ है इस घटना के बाद दोनों देशों में बेहद तनावपूर्ण हालात हैं हालांकि दोनों देशों के वरिष्ठ अधिकारी तनाव कम करने के लिए आपस में बातचीत कर रहे हैं।

कुल मिलाकर पिछले करीब डेढ़ महीनों से चीन और भारत के बीच लद्दाख के आसपास के क्षेत्र में भीषण तनाव बना हुआ था चीन की सेना लगातार भारत पर दबाव बना रही थी और भारतीय फौजियों को वापस जाने के लिए कह रही थी लेकिन भारत के बहादुर जवान मौके पर डटे हुए थे गलवान घाटी की सुरक्षा करते हुए भारतीय जवानों ने अपना सर्वोच्च बलिदान दिया और चीन की सेना को भारी नुकसान पहुंचाते हुए उनके 43 जवानों को मार गिराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *