निर्वाचित प्रधान की हत्या की साजिश बेनकाब हत्या की साजिश रचनें वालें अपराधी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

कुशीनगर। जनपद में पुलिस सक्रियता से बड़ी घटना पर अंकुश ही नहीं लगा घटना का साजिश कर्ता सहित कान्ट्रेक्ट किलर को पुलिस नें मुठभेड़ कर गिरफ्तार कर लिया और एक बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने से पहले बेनकाब कर दिया जिसकी हर तरफ प्रशंसा हो रही हैं। मामला रामकोला थाना क्षेत्र के खैरटवा का हैं जहां चुनावी रंजिश में वसिभूत गणेश तिवारी नें अपराध की पटकथा लिख इस तरह की साजिश किया की गांव का निर्वाचित प्रधान पद रिक्त हो जाय और वह गांव का प्रधान बन जाय। लेकिन समय रहते पुलिस ने उसके पटकथा का पटाक्षेप कर बेनकाब कर दिया और एक बार फिर अपराधी अपनें मंसुबो में कामयाब नहीं हो सके

घटना की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल नें बताया की गणेश तिवारी गांव में प्रधानी का चुनाव लड़ा था और चुनाव हार गया वहीं रामसेवक कुशवाहा ग्राम प्रधान निर्वाचित हुआ। जिससे गणेश तिवारी रंजिश रखता था और उसके हत्या की साजिश रख कान्ट्रेक्ट किलर को सुपारी देकर बुलवाया और इस बीच अपनें उपर छोटे घटना में सामिल होकर जेल में निरुद्ध हो गया ताकि हत्या के बाद आरोप उसके उपर न लगे और वह बच जाय।

पुलिस को सुचना मिली की दो अपराधी विकास सिंह पुत्र सत्येंद्र पाल सिंह वर्तमान ग्राम प्रधान रामसेवक कुशवाहा की हत्या करने हेतु जा रहें है। इस सूचना पर विश्वास करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक अयोध्या प्रसाद सिंह के पर्यवेक्षण में पुलिस टीम तत्काल मिली सूचना के स्थान पर पहुंचकर नाकाबंदी कर अपराधियों के आने का इंतजार करने लगी कुछ समय पश्चात नहर की पटरी पर मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए जिन्हें रोकने का प्रयास किया गया तो मोटरसाइकिल चला रहे व्यक्ति द्वारा तेज गति से मोटरसाइकिल भगाने लगा और पुलिस टीम द्वारा पीछा करने पर मोटरसाइकिल पर पीछे बैठा व्यक्ति पुलिस टीम पर करने फायर करनें लगा।

पुलिस टीम द्वारा हेतु बचाव में फायरिंग की गई जिसके दौरान एक अपराधी के पैर में गोली लगी व घायल हुआ दूसरा खेतों में भाग गया जिसको काफी खोजबीन के बाद गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली। वही अपराधियों के पास से असलहा व कारतूस बरामद की गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक रामकोला दुर्गेश कुमार सिंह, उपनिरीक्षक अमित शर्मा स्वाट टीम प्रभारी, उपनिरीक्षक संदीप सिंह, उप निरीक्षक मुबारक खां, हेड कांस्टेबल अशोक कुमार सिंह स्वाट टीम, कांस्टेबल रंजीत यादव स्वाट टीम, कांस्टेबल संदीप भास्कर स्वाट टीम, कांस्टेबल सचिन कुमार स्वाट टीम, कांस्टेबल राघवेंद्र सिंह, कांस्टेबल शिवानंद सिंह, कांस्टेबल चंद्रशेखर यादव स्वाट टीम, हेड कांस्टेबल रणविजय तिवारी सर्विस लाइन सेल, कांस्टेबल मनीष तिवारी, कांस्टेबल हिमांशु सिंह आदी सामिल रहें।

रिपोर्ट – गोविंद पटेल, कुशीनगर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *