पुस्तक वितरण के बाद वृक्षारोपण का आयोजन

बाराबंकी: कम्पोजिट विद्यालय दुलहीपुर में कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए पुस्तक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। उक्त समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में खंड शिक्षा अधिकारी बंकी सुषमा सेंगर, अति विशिष्ट अतिथि सदस्य जिला पंचायत चंपावती, विशिष्ट अतिथि ग्राम प्रधान दुल्हीपुर गिरिजा शंकर वर्मा, विशेष आमंत्रित अतिथि प्रांतीय मंत्री साक्षरता कल्याण समिति राम गोपाल एवं विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष शिव बरन वर्मा, अरुणेन्द्र कुमार वर्मा उपस्थित रहे।

इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी सुषमा सेंगर द्वारा सर्वप्रथम बच्चों को पुस्तक वितरण किया तथा विद्यालय में आयोजित सुलेख प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर आए बच्चों को प्रमाण पत्र वितरण के बाद विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया। सुषमा सेंगर ने अपने संबोधन में बच्चों को अपने जीवन में शिक्षा को सर्वोच्च स्थान देने हेतु प्रेरित किया। चींटी और उसकी मेहनत को कविता के माध्यम से जोड़ते हुए बच्चों को शिक्षा प्राप्ति हेतु सतत प्रयास करने का संदेश दिया।

इस अवसर पर प्रधानाध्यापक परशुराम बैसवार, अरुणेंद्र कुमार वर्मा, विमला देवी, आशीष सिंह, अरुणेंद्र दीक्षित, सुषमा सिंह पटेल, शबनम, अदीबा आफरीन, सुधा गौतम, रिंकी गुप्ता, रेहाना खातून एवं अन्य ग्रामवासी व अभिभावकगण उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- शोभित मिश्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *