प्रतापगढ़: अतिक्रमण पर सख्त हुआ जिला प्रशासन पट्टी नगर में सड़क से हटी दुकाने व्यापारियों में बढ़ा आक्रोश

रिपोर्ट – राजेंद्र मिश्रा,

प्रतापगढ़ के पट्टी नगर में दुकानदारों द्वारा सड़क की पटरी तक अतिक्रमण किए जाने को प्रशासन ने संज्ञान में लेते हुए शुक्रवार को अधिशासी अभियंता पट्टी नगर पंचायत और पट्टी पुलिस के संयुक्त अभियान में अतिक्रमण को हटाया गया। जिससे दुकानदारों में खलबली मची रही। पट्टी नगर क्षेत्र में आए दिन जाम की समस्या से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। इसको लेकर कई बार लोगों ने प्रशासन से इस संबंध में शिकायत किया था। इसी बात को संज्ञान में लेते हुए पट्टी कोतवाली के नगर प्रभारी धर्मेंद्र सिंह और पट्टी नगर पंचायत के अधिशासी अभियंता मनोज प्रियदर्शी, मय फोर्स के साथ पहले पट्टी नगर के रायपुर रोड पर दुकानदारों द्वारा पटरी तक कब्जा किए जाने दुकानों को हटाया गया। अतिक्रमण हटाने के दौरान कई दुकानदारों ने इसका आंशिक रूप से विरोध भी किया। लेकिन प्रशासन की सख्ती के आगे सभी दुकानदार पीछे हट गए और यह अतिक्रमण हटाने का अभियान पूरे पट्टी नगर में चला जिससे पट्टी नगर का नजारा बदला हुआ दिखाई देने लगा कई जगह पर दुकानदारों ने अतिक्रमण करते हुए पटरी तक अपनी दुकान सजा रखी थी। जिसको तुरंत हटाया गया इस संबंध में पहले से ही अधिशासी अभियंता मनोज प्रियदर्शी ने पट्टी नगर में अपील करके नगर में रहने वाले दुकानदारों से मुनादी करके अतिक्रमण हटाने की अपील किया था। अपील बेअसर होने के बाद शुक्रवार को अतिक्रमण हटाया गया ।
डग्गामार बिना कागज के चलने वाले वाहनों को पुलिस ने किया सीज
पट्टी नगर में अतिक्रमण हटाने के दौरान सड़क के किनारे खड़े बाइक पर सख्ती दिखाते हुए धर्मेंद्र सिंह ने कई वाहनों का चालान भी किया। और सख्ती दिखाते  हुए वाहन मालिकों से सड़क पर वाहन ना खड़े करने की हिदायत दिया इस दौरान पट्टी नगर पंचायत के कई गणमान्य लोग कर्मचारी एवं पट्टी कोतवाली पुलिस के मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *