प्रथम पूर्णतिथि पर स्व0 राजीव चौधरी को दी गई श्रद्धांजलि!

बाराबंकी:श्री नागेश्वरनाथर सेवा समिति के तत्वाधान में श्री नागेश्वरनाथ सभागार में संस्कृति पुरुष राजीव चौधरी की प्रथम पूर्णतिथि श्रंद्धाजलि समर्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

श्रद्धांजलि समर्पण कार्यक्रम की अध्यक्षयता वयोवृद्ध समाजसेवी राजेन्द्र सिंह तथा संचालन राष्ट्रभाषा के अध्यक्ष अजय सिंह गुरु जी ने किया। संचालन करते हुए अजय गुरू जी ने कहा कि संस्कृति पुरुष राजीव चाैधरी एक मधुभाषी, अध्यात्म, निष्ठावान समाजसेवी थे। उनके प्रयत्नो के प्रतिफल स्वरूप श्री नागेशवरनाथ धाम का सौन्दयीकृत रूप दिखाई दे रहा है। समर्पण कार्यक्रम में समिति के मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि स्व० श्री चौधरी कुशल प्रशासक के साथ ही कुशल व्यवहार तथा बन्धुता की भावना के साथ समाजसेवी के कार्यों में जुड़कर करने की लोगों को प्रेरणा देते थे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए राजेन्द्र सिंह ने कहा स्व० राजीव चौधरी के प्रयासो से आज जर्जर क्षतिग्रस्त श्री नागेश्वरनाथ धाम एक सुन्दर उद्यान के रूप में दिख रहा है। उन्होंने कहा कि उनके अधूरे सपनो को हम सभी को मिलकर पूरे करने होंगे वही सच्ची श्रद्धांजलि होगी। कार्यक्रम के अन्त में श्री नागेश्वरनाथ सेवा समिति के संयुक्त सचिव जतिन गुप्ता के निर्देशन में वृक्षारोपण परिसर में किया गया।

इस अवसर पर गिरीशचन्द्र गुप्ता, राजेन्द्र सिंह, अजय गुरू, काशीराम वर्मा, जतिन गुप्ता, हिमांशु श्रीवास्तव, दिलीप श्रीवास्तव, शैलेश श्रीवास्तव, सलाउद्दीन किदवाई, राजेश गुप्ता, संतोष मिश्रा, सुनील मिश्रा, नरेश बाबा, संतोष दिवान, वाहिद आलम, अस्लम अंसारी, पदम जैन, सुशील गुप्ता के०के० ब्रिवारी, संजय टण्डन, दीपक गुप्ता सहित तमाम लोग उपस्थित थे।

रिपोर्ट- शोभित मिश्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *