बाराबंकी: फर्जी अभिलेखों के सहारे शिक्षक बने व्यक्ति को किया गया गिरफ्तार।

बाराबंकी: खण्ड शिक्षा अधिकारी हैदरगढ़ द्वारा फर्जी शिक्षक सुरेन्द्रनाथ पुत्र मुनेश्वर प्रसाद प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय गुलामाबाद के विरूद्ध कूटरचित अभिलेखों के आधार पर सरकारी सेवा प्राप्त करने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गयी । उक्त तहरीर के आधार पर थाना सुबेहा में मु0अ0सं0-153/2020 धारा 419/420/467/468/471 भादवि बनाम सुरेन्द्रनाथ पंजीकृत किया गया था ।
तत्क्रम में पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा कूटरचित अभिलेखों के आधार पर सरकारी सेवा प्राप्त करने वाले प्रधानाध्यापक की गिरफ्तारी हेतु अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी हैदरगढ़ के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष सुबेहा के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया था ।

इसी क्रम में थाना सुबेहा पुलिस टीम द्वारा सर्विलांस एवं मैनुअल इंटेलीजेंस की मदद से अभियुक्त रामराज विश्वकर्मा पुत्र स्व0 भीखा (कथित नाम- सुरेन्द्र नाथ पुत्र मुनेश्वर प्रसाद) निवासी ग्राम बेलसड थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती, हाल पता- मुडघाट, नई बस्ती थाना कोतवाली जनपद बस्ती को कस्बा मुडघाट, जनपद बस्ती से गिरफ्तार किया गया।

रिपोर्ट- मोहित शुक्ला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *