बाराबंकी: अवैध खनन का विरोध करने वाले पर स्कार्पियो चढ़ाने वाला गिरफ्तार!

बाराबंकी। उक्त मामला अवैध खनन से जुड़ा हुआ है जिसमें वादी रामधन पुत्र बिंद्रा प्रसाद निवासी जरूआ मजरे भिटौली कलां थाना सतरिख जनपद बाराबंकी ने थाना सतरिख पर तहरीर दी कि उसके भाई प्रधानपति बलराम सिंह द्वारा विपक्षी प्रदीप कुमार आदि को सरकारी जमीनों पर अवैध खनन करने से मना करने पर विपक्षीगण द्वारा जान से मार देने की नियत से भाई बलराम सिंह व अन्य के साथ मारपीट की गई एवं बलराम सिंह के ऊपर जान से मारने की नियत से स्कार्पियो चढ़ा दिया, जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गये। उक्त तहरीर के आधार पर थाना सतरिख पर मु0अ0सं0 158/2021 धारा 323/504/506/307 भादवि0 बनाम प्रदीप कुमार आदि 03 नफर पंजीकृत किया गया।

उक्त के क्रम में पुलिस अधीक्षक बाराबंकी यमुना प्रसाद द्वारा घटना के सम्बन्ध में अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी मनोज कुमार पाण्डेय के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर रामसूरत सोनकर के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक सतरिख के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। आज पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त शिवम यादव पुत्र प्रदीप कुमार यादव उर्फ लल्लू यादव निवासी इब्राहिमपुर मजरे भिटौली कला थाना सतरिख जनपद बाराबंकी को हासेपुर नहर पुलिया थाना सतरिख से गिरफ्तार किया गया एवं मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित स्कार्पियो वाहन संख्या यूपी032 जी0डब्ल्यू 5533 व 05 अदद ट्रैक्टर बरामद किया गया एवं उक्त अभियोग में धारा 427 भादवि0 की बढ़ोत्तरी की गई।

पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार वर्मा, उ0नि0 पशुपति नाथ तिवारी, हे0का0 शिव बहादुर सिंह, हे0का0 संतोष कुमार शुक्ला, का0 अनूप कुमार सिंह थाना सतरिख जनपद बाराबंकी शामिल रहे।

रिपोर्ट- सरदार परमजीत सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *