बाराबंकी: अवैध मादक पदार्थ व अवैध तमंचे सहित तीन चोर गिरफ्तार।

बाराबंकी। पुलिस अधीक्षक बाराबंकी यमुना प्रसाद द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी डॉ0 अवधेश सिंह के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी फतेहपुर योगेन्द्र कुमार के पर्यवेक्षण में स्वाट/सर्विलांस टीम व थाना कुर्सी पुलिस टीम द्वारा मैनुअल इंटेलिजेंस के आधार पर 03 शातिर चोरों इबरार उर्फ बल्लू पुत्र स्व0 नजर मोहम्मद निवासी ग्राम लालपुर मजरे दशवंतपुर थाना मो0पुर खाला जनपद बाराबंकी, कौशल कुमार पुत्र स्व0 मेवालाल निवासी ग्राम बिरौली थाना सफदरगंज जनपद बाराबंकी एवं मंगल लोनिया पुत्र स्व0 सकटू निवासी ग्राम गोवा मंझारा थाना मोहम्मदपुरखाला जनपद बाराबंकी को नहर पटरी ग्राम जबरीखुर्द से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी के मोबाइल व जेवरात, 50 ग्राम स्मैक, एक अदद तमंचा मय कारतूस, 500 ग्राम विस्फोटक पदार्थ, 3000/-रुपये, एक अदद आला नकब एवं दो अदद मोटरसाइकिल बरामद किया गया । अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना कुर्सी पर मु0अ0सं0 304/21 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट, मु0अ0सं0 305/21 धारा 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम व मु0अ0सं0 306/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया।

अभियुक्तगणों द्वारा पूछताछ में जनपद बाराबंकी में विभिन्न स्थानों पर की गई चोरी की घटनाएं स्वीकार की गयी हैं। अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ में बताया कि उन लोगों का एक संगठित गिरोह है जो बाराबंकी, सीतापुर, लखनऊ आदि जनपदों में रेकी कर चोरी की घटनाएं करते है। इसमें इबरार उर्फ बल्लू एवं मंगल लोनिया पुत्र स्वर्गीय संकटू कई मामलों में वांछित अभियुक्त हैं।

पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक कुर्सी धर्मवीर सिंह, व0उ0नि0 चन्द्रकान्त सिंह, उ0नि0 शैलेन्द्र कुमार आजाद, हे0का0 जलालुद्दीन, का0 दीपक कुमार सिंह, का0 जावेद अख्तर, का0 अमित कुमार सिंह, का0 गौतम सिंह एवं स्वाट टीम में प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पाण्डेय, उ0नि0 करुणेश पाण्डेय, उ0नि0 परमात्मानन्द पाण्डेय, हे0का0 तनवीर अहमद, हे0का0 अभिमन्यु सिंह, हे0का0 आदिल, का0 प्रवीण शुक्ला व सर्विलांस टीम में उ0नि0 विजय बहादुर पाण्डेय, हे0का0 जितेन्द्र वर्मा, का0 जुबेर अहमद, का0 अनुज कुमार, का0 सुधाकर भदौरिया शामिल रहे।

रिपोर्ट- मोहित शुक्ला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *