बाराबंकी: ग्रामीण अंचलों की जनता को कोरोना महामारी के प्रति जागरूक करें कांग्रेसजन- डॉ पी एल पुनिया

बाराबंकी। विगत वर्ष से सब जगह कोरोना महामारी का प्रकोप छाया है जो अब ग्रामीण क्षेत्रों में अपने पांव पसार रही है। गांवो में चिकित्सा संसाधनो की कमी और पर्याप्त जागरूकता के आभाव में महामारी विकराल रूप धारण कर रही है। प्रदेश सरकार आंकड़े छुपाकर महामारी की भयावहता को दबाने की कोशिश कर रही है। मगर बालू में दबी इंसानी लाशें, नदियो में बहते शव भाजपा सरकार की हकीकत बयां कर रहे है कि भाजपा सरकार प्रदेश की आवाम को बेहतर स्वास्थ्य सेवायें देने में नाकाम रही है। ऐसे नाजुक समय में जब आवाम बिना दवा, बिना आक्सीजन के दम तोड़ रही है तो कांग्रेस पार्टी जो सत्ता के लिये नहीं सेवा के लिये राजनीति करती है, बाराबंकी जनपद सहित समस्त उत्तर प्रदेश मे प्रदेश कांग्रेस की प्रभारी राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा तथा प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के निर्देश पर सेवा सत्याग्रह चलाकर कोरोना होम आइसोलेट मरीजों को डाक्टरों की सलाह पर कोरोना होम आइसोलेशन उपचार किट उपलब्ध कराकर उनके इलाज की व्यवस्था करेगी। इस सत्याग्रह के तहत जनपद में 10 हजार कोरोना उपचार किट तथा महामारी से बचाव सावधानी के पर्चे तथा सेनीटाइजर ग्रामीण अंचलो में पहुंचाकर महामारी से पीड़ित गरीब मजलूम आवाम को उपलब्ध कराकर महामारी से बचने की जानकारी देगी।

उक्त बातें छत्तीसगढ़ राज्य के कांग्रेस प्रभारी पूर्व सांसद डा0 पी0एल0 पुनिया ने आज अपने ओबरी आवास पर कांग्रेस अध्यक्ष मो0 मोहसिन, प्रभारी प्रदेशीय सचिव राहुल त्रिपाठी, पार्टी प्रवक्ता सरजू शर्मा, नगर अध्यक्ष राजेन्द्र वर्मा के साथ आयोजित प्रेस वार्ता में पत्रकार बन्धुओं के समक्ष बताई।

पत्रकारों से बातचीत करते हुये उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्व0 राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर 21 मई 2021 को समस्त ब्लाकों में कोरोना महामारी से पीड़ितों की मदद के लिये हेल्पलाइन न0 घोषित किये गये थे और अब देश के प्रथम प्रधानमंत्री भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 जवाहर लाल नेहरू की पुण्यतिथि पर सेवा सत्याग्रह अभियान चलाकर महामारी से पीड़ित मरीजों को कोरोना होम आइसोलेशन उपचार किट उपलब्ध कराकर जन सामान्य की सेवा करने तथा आवाम को इस महामारी से बचाव तथा जागरूकता पैदा करने का कार्यक्रम शुरू किया गया है।

पूर्व सांसद श्री पुनिया ने कहा कि देश तथा प्रदेश की भाजपा सरकार आवाम की रक्षा करने में असफल साबित हो चुकी है ऐसे समय में कांग्रेस पार्टी अपनी नैतिक जिम्मेदारी समझते हुये सभी कांग्रेसजनों से अनुरोध करती है कि वो आगे बढ़कर इस महामारी से अवाम की रक्षा का बीड़ा उठाये। इसके तहत हमारी पहली जिम्मेदारी बनती है कि हम ग्रामीण अंचलो की आवाम को इस महामारी के प्रति जागरूक करे क्योंकि इस महामारी से सबसे बड़ा बचाव जागरूकता है। महामारी के लक्षण का एहसास होते ही तुरन्त एक्शन की जरूरत है क्योंकि सही समय पर दवाई तथा उपचार से संक्रमण घातक नहीं हो पाता है। बिना जरूरत घर से न निकले, लोगों से मिलने से परहेज करे , सैनेटाइजर, मास्क और मुंह पर गमछा का प्रयोग करे।

हम कांग्रेस पार्टी की तरफ से ईश्वर से प्रार्थना करते है कि जो भी इस महामारी से ग्रसित हैं उन्हें जल्द स्वास्थ्य लाभ मिलें और आवाम से अपेक्षा है कि वैक्सीन लगवाकर कोविड 19 से बचाव के लिए नियमों का पालन करें।

रिपोर्ट -सरदार परमजीत सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *