बाराबंकी: चाइल्ड लाइन की टीम ने कोविड की तीसरी लहर से बचने के बताए उपाय।

बाराबंकी ग्राम उस्मानपुर कोठी में आदर्श इंटर कॉलेज में चाइल्ड लाइन बाराबंकी द्वारा ओपन हाउस मीटिंग किया गया।जिसमें कोविड-19 की आने वाली तीसरी लहर के संभावित खतरों से बच्चों को बचाने और कोविड-19से बचाव की जानकारी दी गई।और आपातकालीन स्थितियों में चाइल्ड लाइन 1098 पर बच्चों की मदद के लिए जानकारी दी साथ ही बच्चों पर हो रहे लैंगिक अपराध बालश्रम बाल विवाह बालिका सुरक्षा बाल तस्करी के बारे में चाइल्डलाइन टीम लीडर अवधेश कुमार ने जानकारी दी।

जिला समन्वयक जियालाल ने बताया कि चाइल्ड लाइन 1098 टोल फ्री पर मुसीबत में फंसे बच्चों की मदद करने के लिए कहा और चाइल्ड लाइन ने आपातकालीन नंबर 101, 102, 108, 112,181, 1090 ,1098 ,1076 ,के बारे में भी जागरूक करते हुए घर बैठे मदद लेने के लिए अपील किया। इसी क्रम में टीम सदस्य अखिलेश कुमार ने सरकारी योजनाओं जैसे स्पॉन्सरशिप कन्या सुमंगला योजना और कोविड-19 संक्रमण के दौरान माता-पिता विहीन बच्चों के लिए मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के बारे में जानकारी दी।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता आदर्श इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य व समाजसेवी संजय कुमार वर्मा ने चाइल्डलाइन के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में जागरूकता लाना बहुत ही जरूरी है।

इस अवसर पर सत्येंद्र कुमार समाजसेवी जिला प्रभारी नेहरू युवा केंद्र ब्लाक सिद्धौर प्रभारी पंकज कुमार सहायक अध्यापक परी दीन दीपक कुमार, प्राथमिक विद्यालय उस्मानपुर प्रथम की प्रधानाचार्य शैल शर्मा आशा बहू कुसुमलता मंजू लता आंगनवाडी कार्यकत्री मंजुलता शर्मा चाइल्ड लाइन टीम से उमा अमित कुमार अखिलेश कुमार राम कैलाश समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-शोभित मिश्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *