बाराबंकी: ज्ञान शील एकता परिषद की विशेषता – सत्यम शुक्ला

बाराबंकी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 73 वें स्थापना दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रामनगर के कार्यकर्ताओं के द्वारा पंचमुखी हनुमान मंदिर पर दीप प्रज्वलित कर कार्यकर्ता विकास संगोष्ठी एवं रामनगर डिग्री कॉलेज में प्राचार्य ओम प्रकाश सिंह व गुरुजनों के साथ प्रशांत बाल विद्या मंदिर कन्या इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्या उषा शुक्ला एवं यूनियन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य दिनेश कुमार सिंह के साथ कॉलेजों में पौधारोपण किया गया।

इस दौरान अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि एक साथ रहना ही एकता होगी और फिर एकता और अखण्डता को तोड़ना मुश्किल होगा। जिला प्रमुख ओम वर्मा ने कहा कार्यकर्ता का उद्देश्य केवल अपने लक्ष्य पर हो। अपने देश को विश्व गुरु व इसे हमेशा मजबूती प्रदान करना है। प्रदेश कार्यकारणी सदस्य सत्यम शुक्ला ने बताया हम सभी का उद्देश्य तभी पूरा होगा जब हम सब मे जो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हमेशा कहता है, ” ज्ञान शील एकता परिषद की विशेषता” होगी। बिना ज्ञान के सब कुछ अधूरा है। जब ज्ञान होगा तो स्वभाव में शीतलता होगी और सभी कार्य संपूर्ण होंगे क्योंकि कोई भी कार्य उग्र स्वभाव से नहीं हो सकता। एकता होने पर बड़ा से बड़ा काम आसान हो जाएगा ।

कार्यक्रम के दौरान नगर अध्यक्ष प्रो 0 अमरजीत सिंह , अभाविप जिला प्रमुख ओम कुमार वर्मा, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य DRX सत्यम शुक्ला , पूर्व नगर अध्यक्ष प्रो० मंगली प्रसाद शुक्ला, नगर मंत्री शिवेश, एस एफ डी प्रमुख विकास सिंह , कार्यकर्ताओं में रोली अवस्थी, प्राची बाजपेई , शालिनी, सरिता ,रुचि, अमन , अनुराग, सानू, शैलेंद्र आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

रिपोर्ट-सरदार परमजीत सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *