बाराबंकी: पुलिस के हत्थे चढ़े शातिर ऑटोलिफ्टर! 14 मोटरसाइकिल बरामद, देखिये विवरण

बाराबंकी: पुलिस अधीक्षक बाराबंकी यमुना प्रसाद द्वारा जनपद में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, जिसके अंतर्गत पुलिस ने तीन शातिर ऑटोलिफ्टर को गिरफ्तार किया है और उनके पास से 14 मोटरसाइकिल भी बरामद की है।

आपको बता दे कि अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी डॉ0 अवधेश सिंह के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी नगर सीमा यादव के पर्यवेक्षण में 03 शातिर आटोलिफ्टर सहित तीन अभियुक्त रवि कश्यप पुत्र बृजेश कश्यप निवासी अशोक नगर सूतमिल चौराहा थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी, शिवा सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी खलिशपुर जफरपुर थाना रामनगर जनपद बाराबंकी, रिंकू पुत्र राजू मौर्या निवासी अतरौरा थाना जहांगीराबाद जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस अधीक्षक बाराबंकी ने जानकारी देते हुए बताया कि अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह बाराबंकी, लखनऊ व आस-पास के जनपदों के विभिन्न थाना क्षेत्र में पुरानी मोटर साइकिलों में मास्टर चाभी लगाकर और लॉक खोलकर गाड़ी को चोरी करते है अगर रास्ते में मोटर साइकिल का तेल खत्म हो जाता है तो मोटर साइकिल को वहीं छोड़ देते है। चोरी की मोटर साइकिलों को मुश्तकीम कबाड़ी सोमैया थाना कोतवाली नगर को बेचे देता है और वह मोटर साइकिलों को काट कर छोटे-छोटे भाग में कर देता है। इसके अलावा अभियुक्तगण चोरी की मोटर साइकिलों को नम्बर बदल कर अपने दोस्तों को भी चलाने के लिए दे देते है और बाद में उनसे वापस लेते है।

अभियुक्तगण के कब्जे 14 अदद चोरी की मोटर साइकिल बरामद किया गया। अभियुक्तगण के विरूद्ध कोतवाली नगर पर मु0अ0स0-521/21 धारा 41/411/419/420/467/468/471 भादवि पंजीकृत किया गया ।

बरामदगी का विवरण –
1- मोटर साइकिल स्पलेन्डर प्लस नम्बर UP 41 AB 9192
(थाना कोतवाली नगर बाराबंकी पर पंजीकृत मु0अ0सं0-358/21 धारा 379 भादवि से सम्बन्धित)
2- मोटर साइकिल पैसन प्रो नम्बर UP 32 KP 5416
(थाना कोतवाली नगर बाराबंकी पर पंजीकृत मु0अ0सं0-363/21 धारा 379 भादवि से सम्बन्धित)
3- मोटर साइकिल टीवीएस विक्टर नम्बर UP 42 F 3498
(थाना कोतवाली नगर बाराबंकी पर पंजीकृत मु0अ0सं0-460/21 धारा 379 भादवि से सम्बन्धित)
4- मोटर साइकिल स्पलेन्डर नम्बर UP 32 GB 7782
(थाना कोतवाली नगर बाराबंकी पर पंजीकृत मु0अ0सं0-489/21 धारा 379 भादवि से सम्बन्धित)
5- मोटर साइकिल बुलेट नम्बर UP 32 KS 0781
(थाना अलीगंज लखनऊ पर पंजीकृत मु0अ0सं0-214/19 धारा 379 भादवि से सम्बन्धित)
6- मोटर साइकिल स्पलेन्डर नम्बर UP 41 Z 7442
(थाना देवा से सम्बन्धित)
7- मोटर साइकिल स्पलेन्डर नम्बर UP 42 L 5868
(थाना कोतवाली नगर से सम्बन्धित)
8- मोटर साइकिल टीवीएस विक्टर नम्बर UP 41 AR 5875
(थाना कोतवाली नगर से सम्बन्धित)
9- मोटर साइकिल सुपर स्पलेन्डर नम्बर UP 41 AK 6419
10- मोटर साइकिल हीरो होण्डा एचएफ डिलक्स नम्बर UP 41 S 7679
11- मोटर साइकिल स्पलेन्डर नम्बर UP 32 KZ 2663
12- मोटर साइकिल हीरो स्पलेन्डर नम्बर UP 32 BW 1903
13- मोटर साइकिल सुपर स्पलेन्डर नम्बर UP 41 F 0054
14- मोटर साइकिल बजाज बाक्सर नम्बर UP 32 BD 3449

ऑटोलिफ्टर गिरोह के शातिर चोरों का पर्दाफाश करने वाली टीम में प्रमुख रूप से प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह थाना कोतवाली नगर,उ0नि0 अमर कुमार चौरसिया,अमित कुमार मिश्रा, संजीव प्रकाश सिंह,मारकंडेय सिंह व उ०नि० सुधीर कुमार यादव थाना कोतवाली नगर बाराबंकी शामिल रहे।

रिपोर्ट- नितेश मिश्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *