बाराबंकी: मिशन ऑक्सीजन के तहत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने रोपे 251 पौधे।

बाराबंकी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा चलाये गए मिशन ऑक्सीजन के तहत जिले में कार्यकर्ताओं ने 251 पौधे रोप कर पर्यावरण बचाओ का सन्देश दिया।कोविड-19 महामारी के दौरान बरगद पीपल आदि वृक्षों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए प्रदेश नेतृत्व ने मिशन ऑक्सीजन की शुरुआत 5 जून से हुई।एक सप्ताह तक चले अभियान में जिले की 13 इकाइयों को बकायदा लक्ष्य आवंटित किया गया।युवा कार्यकर्ताओं ने अभियान के अंतिम दिन शुक्रवार को लखपेड़ाबाग, जीजीआईसी, आजादनगर, बंकी आदि स्थानों पर बरगद,पाकड़ , नीम, गुलमोहर के पौधे रोपित किये।

संगठन के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य आकाश पटेल ने बताया कि विद्यार्थी परिषद ने वर्तमान में चल रही कोरोना महामारी के दौरान प्राकृतिक संतुलन एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण किया जाना बहुत आवश्यक है। देश में पर्यावरण को क्षति पहुंचने के कारण बार- बार अनेक प्राकृतिक आपदाएं आ रही हैं। जंगलो का क्षेत्रफल घटने से दुश्वारियां और बढ़ गयी हैं।ऐसे में सभी को सर्वाधिक ऑक्सीजन उत्पन्न करने वाले वृक्षो को लगाना चाहिए।

अभियान के जिला संयोजक निशान्त द्विवेदी ने मिशन ऑक्सीजन को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं का आभार ज्ञापित किया।इस अवसर पर भावना वर्मा, शशांक बाजपेई, अभिनव वर्मा, अविनाश बाजपेई, अभय मिश्र, खुशी वर्मा, अतुल वर्मा, योगेंद्र मौर्य, दुर्गेश, शिवेश शुक्ला, सत्यम, स्मृति सोनी, नाजनीन, अमरदीप, शुभम साहू, सीताकांत मिश्रा मौजूद रहे।

रिपोर्ट- मोहित शुक्ला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *