बाराबंकी: मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना का लाभ दिलाएगी भाजयुमो। निर्धन वर्ग के छात्रों को मिलेगा फायदा

बाराबंकी।उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना द्वारा आईएएस,आईपीएस पीसीएस आदि की तैयारी में जुटे निर्धन वर्ग के  विद्यार्थियों को निशुल्क कोचिंग मुहैया कराने हेतु भाजयुमो पंजीकरण शुरू करने जा रही है।पार्टी के निर्देशों पर सोमवार को भाजपा कार्यालय पर वर्चुअल बैठक सम्पन्न हुई।भाजयुमो के जिला अध्यक्ष रोहित सिंह ने बताया कि पंजीकरण के लिए आवश्यक पात्रता रखने वाले विद्यार्थियों का पंजीकरण युवा कार्यकर्ताओं की टोली करेगी।निःशुल्क कोचिंग के लिए विद्यार्थी का यूपी का निवासी होना अनिवार्य है।इसके अतिरिक्त आधार कार्ड,राशन कार्ड,जन्म प्रमाण पत्र,पासपोर्ट साइज फोटो,मोबाइल नम्बर को मुख्यमंत्री की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा।

इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष रोहित सिंह ने बताया कि शीर्ष नेतृत्व के आवाहन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  सरकार के द्वारा जन कल्याणकारी योजनाओ के तहत युवाओं के लिए मुफ्त कोचिंग अभ्युदय योजना के तहत जिला अध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव  के निर्देशानुसार आज युवा मोर्चा की वर्चुअल बैठक भाजयुमो जिला अध्यक्ष रोहित सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमे बताया गया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार के जन कल्याणकारी योजना के अंतर्गत मुफ्त कोचिंग अभ्युदय योजना के तहत ऐसे छात्र छात्राओं को मुफ्त कोचिंग दी जाएगी जो छात्र छात्राएं पढ़ लिख कर आगे बढ़ना चाहते हैं देश और समाज के लिए कुछ करने का जज्बा रखते हैं लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण अपने सपनों को पूर्ण नहीं कर सकते ऐसे युवाओं का अभ्युदय योजना के तहत रजिस्ट्रेशन करा कर उनको लाभ दिया जाएगा।

भारतीय जनता युवा मोर्चा बाराबंकी द्वारा प्रत्येक मंडल में एक कैंप आयोजित करेगा जिसमें उन युवाओं का रजिस्ट्रेशन करवा कर इस योजना से जोड़ने का काम किया जाएगा इस बैठक में अमित मिश्रा इंद्रमणि उपाध्याय नवनीत मिश्रा अनुज वर्मा शिवम सिंह राठौर अरुण यादव आदित्य सिंह रिंकू वर्मा मनोज बाजपेई विवेकानंद गिरी प्रमोद गोस्वामी हरकेश पंडित सत्या पंडित कुलदीप सैनी सूर्यवीर सिंह अतुल वर्मा ज्ञानेंद्र तिवारी सहित कार्यकर्ता गण वर्चुअल बैठक में उपस्थित रहे

रिपोर्ट- नितेश मिश्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *