बाराबंकी: राजस्व और पुलिस आमने-सामने! अमीन ने लगाया कोतवाल पर मारपीट का आरोप

बाराबंकी: हैदरगढ़ तहसील के अमीन संघ अध्यक्ष मोहम्मद रजा ने आरोप लगाया है कि खनन पकड़वाने पर कोतवाल ने उनकी पिटाई की जिससे नाराज राजस्व कर्मचारियों ने आपातकालीन बैठक कर कोतवाल के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।

बैठक के बाद लेखपाल संघ के अध्यक्ष यज्ञ राम सरोज, व कानूनगो सुनील कुमार वर्मा, अमर बहादुर सिंह आदि पैदल मार्च करते हुए एसडीएम आवास पर पहुंचकर उपजिलाधिकारी हैदरगढ़ शालिनी प्रभाकर को ज्ञापन सौंपा।

एसडीएम ने ज्ञापन जिलाधिकारी को भेजने का आश्वासन कर्मचारियों को दिया है वही संघ के अध्यक्ष मोहम्मद रजा ने उपजिलाधिकारी को बताया कि कल रात करीब 7:30 बजे दूध लेने के लिए वह बछरावां चौराहे पर आये थे इसी बीच कोतवाली प्रभारी आ गए और पीटने लगे। अमीन के कथनानुसार “मेरे पूछने पर सिर्फ इतना कहा कि मिट्टी का खनन पकड़वाते हो,

हालांकि कर्मचारी नेताओं ने आरोपित कोतवाल के खिलाफ कार्यवाही नहीं होने पर प्रदेश भर में प्रदर्शन की चेतावनी दी है वही कोतवाल ओमवीर सिंह ने पिटाई के आरोप को निराधार बताया कहां दुकान बंद कराने के दौरान कुछ लोगों से कहासुनी हुई थी मारपीट की बात निराधार है।

रिपोर्ट- मनोज मिश्रा ‘मधुरेश’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *