बाराबंकी: लूट की घटना को अंजाम देने वाले आये पुलिस की गिरफ्त में!

बाराबंकी: पुलिस ने लूट की घटना कारित करने वाले अभियुक्तो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दरअसल
वादी मनोज सिंह पुत्र रामबहादुर सिंह निवासी ग्राम कटावा थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर ने थाना हैदरगढ़ पर सूचना दिया कि वह अपनी कार मारूति स्विफ्ट डिजायर नम्बर UP 32 JR 7987 से लखनऊ अपने बीमार रिश्तेदार को रूपये देने जा रहे थे तभी हैदरगढ़ से गौतोना के बीच रिलायन्स टंकी से पहले एक बोलेरो गाड़ी नम्बर UP 36 E 8091 ने मेरी गाड़ी को रोका और उसमें से 04 लोग उतरे। गाड़ी से उतरते ही कहा कि हम महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा कम्पनी से है और तुम्हारी कार की किश्त 36000/-रूपये बकाया है, जमा करो नहीं तो गाड़ी खींच ले जायेंगे तथा जबरन तलाशी लेकर रखे 40,000/-रूपये छीन लिए और विरोध करने पर जान से मारने का प्रयास किया । इस सूचना पर थाना हैदरगढ़ में मु0अ0स0-153/2021 धारा 392/307 भादवि पंजीकृत किया गया।

उक्त घटना के उपरांत पुलिस अधीक्षक बाराबंकी यमुना प्रसाद द्वारा घटना के तत्काल अनावरण एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी मनोज कुमार पाण्डेय के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी हैदरगढ़ नवीन सिंह के पर्यवेक्षण में थाना हैदरगढ़ पुलिस को लगाया गया। मैनुअल इंटेलीजेंस के आधार पर अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक हैदरगढ़ द्वारा अथक प्रयास करते हुए 03 अभियुक्त चन्दन पाण्डेय पुत्र स्व0 अजय कुमार पाण्डेय निवासी पूरे गिरवर सिंह मजरे बारा थाना हैदरगढ़ बाराबंकी, आशीष शर्मा पुत्र स्व0 सूर्यबक्श शर्मा निवासी चौबीसी थाना हैदरगढ़ बाराबंकी, रोहित मिश्रा पुत्र राजकुमार मिश्रा निवासी पूरे मितई कस्बा हैदरगढ़ बाराबंकी को लखनऊ सुल्तानपुर हाईवे पर नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्तगण द्वारा घटना कारित करने में प्रयुक्त बोलेरो गाड़ी व मारने के लिए प्रयुक्त डण्डा बरामद किया गया तथा अभियुक्तगण का एक साथी महफूज अली निवासी वारिस अली निवासी ग्राम टिकरा थाना हैदरगढ़ जनपद बाराबंकी मौके से 40,000/-रूपये लेकर भाग गया जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा प्रयास किया जा रहा है।

अभियुक्तगण ने पूछताछ में घटना को स्वीकार करते हुए बताया कि लोगों का फाइनेन्स कम्पनी से टाइअप रहता है। लोन की गाड़ियों की किश्त न जमा होने पर किश्त की रिकवरी व गाड़ी खीचने का काम करते है। एक गाड़ी खीचने एवं बकाया किश्त फाइनेन्स कम्पनी को दिलवाने पर 12,000/- रूपये हम लोगों को मिलते है। दिनांक-04.06.2021 को कार मारूति स्विफ्ट डिजायर नम्बर UP 32 JR 7987 के बारें में पता चला कि उसकी किश्त 36,000/-रूपये नहीं जमा हुई है और आज लखनऊ की तरफ जा रही है। इस सूचना के आधार पर वह लोग हैदरगढ़ चौराहे पर खड़े होकर गाड़ी को देख रहे थे उसके आगे निकलने पर हैदरगढ़ से गौतोना के बीच रिलायन्स टंकी से पहले रोका और तलाशी लेकर रखे 40,000/-रूपये छीन लिए और विरोध करने पर डण्डे से मारने का प्रयास किया ।

अभियुक्तो को गिरफ्तार करने वाली टीम में अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक धीरज कुमार थाना हैदरगढ़,व0उ0नि0 अभिमन्यु शुक्ला थाना हैदरगढ़, हे0का0 शहनवाज अहमद,का0 राम कुमार थाना हैदरगढ जनपद बाराबंकी मौजूद रहे।

रिपोर्ट- नितेश मिश्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *