बाराबंकी: वैक्सीनेशन सेंटर का डीएम ने किया निरीक्षण,वैक्सीन लगवाने की अपील

बाराबंकी: जिलाधिकारी डॉ आदर्श ने जिला अस्पताल व जनपद के  नौ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों  पर आज से प्रारम्भ हुये  18 से 44 आयु वर्ग वाले टीकाकरण अभियान का जायजा लिया।

जिलाधिकारी ने  विभिन्न टीकाकरण केंद्रों का औचक निरीक्षण  किया गया । इस अवसर पर उन्होंने टीकाकरण की प्रगति जानी और उपस्थित लोगों के मन की भ्रान्तियों को दूर करते हुये उनसे अन्य लोगों को भी जागरूक करने को कहा। उन्होंने लोगों से अपील की कि वैक्सीन अवश्य लगवाये । उन्होंने कहा कि वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है और इससे कोरोना जैसी महामारी से सुरक्षा की जा सकती है।

उन्होंने कहा कि साबुन से अपने हाथ धुलते रहे व स्वच्छता बनाये रखे। उन्होंने दो गज की दूरी व मास्क पर जोर दिया।  उन्होने बताया कि वैक्सीन लगवाने के लिये रजिस्ट्रेशन www.cowin.gov.in पर कराया जा सकता है। इसके अतिरिक्त आरोग्य सेतु ऐप पर भी रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। उन्होंने उपस्थित डॉक्टरों व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को आवश्यक निर्देश देते हुये अपना कार्य पूरी तन्मयता से करने को कहा।

रिपोर्ट- नितेश मिश्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *