बैंकों की सुरक्षा दृष्टिगत चला चेकिंग अभियान।

◆थान प्रभारियो को दिए गए बैंकों की सुरक्षा के निर्देश, चला सघन अभियान
◆सीसीटीवी कैमरा, अलार्म का किया गया निरीक्षण, आगंतुकों पर रखी गयी पैनी नजर

बाराबंकी: नवागत कप्तान ने कार्य संभालते ही मातहतों को बैंकों की सुरक्षा के मद्देनजर सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए है जिसके चलते जनपद भर में थाना प्रभारी के द्वारा बैंकों की सुरक्षा के मद्देनजर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया और संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए।

इसी क्रम में जनपद के विजय नगर स्थित बैंकों में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर अमर सिंह के नेतृत्व में अभियान चलाया गया इस दौरान बैंक कर्मियों को सीसीटीवी कैमरा एवं अलार्म सक्रिय रखने की बात बतायी गयी एवं बैंक के सिक्योरिटी गार्ड को नगर कोतवाल ने अपना नंबर भी उपलब्ध कराते हुए चौक्कना रहने की बात कही गयी।

सीओ सिटी सीमा यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि वैसे तो बैंकों की सुरक्षा के मद्देनजर रूटीन जांच गतिमान रहती है किंतु पुलिस अधीक्षक के निर्देश के क्रम में विशेष अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि बैंकों की सुरक्षा के मद्देनजर विशेष सतर्कता बरती जा रही है।

रिपोर्ट- सरदार परमजीत सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *