भाजपा का बूथ सत्यापन पूर्ण, पन्ना प्रमुख बनाने का कार्य शुरू।

◆विधानसभा और मण्डल प्रभारियों की बैठक में हुई समीक्षा।

बाराबंकी।एक सप्ताहपूर्व शुरू हुआ भाजपा का बूथ सत्यापन कार्य पूर्ण हो गया है। शुक्रवार को भाजपा कार्यालय पर आयोजित समीक्षा बैठक में  मण्डल प्रभारियों ने बूथ सत्यापन की सूची जिला अध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव को सौप दी। अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश  अध्यक्ष एवं जिला प्रभारी रामचन्द्र कनौजिया ने सभी मण्डल प्रभारी एवं मण्डल अध्यक्षो की रिकॉर्ड समय मे सत्यापन कार्य पूर्ण कर लेने के लिए उनकी पीठ थपथपाई।कहा कि अब पन्ना प्रमुख बनाने का सिलसिला शुरू हो क्योंकि  आगामी विधानसभा चुनाव में वोटरों को मतदान केंद्र तक लाने मेपन्न प्रमुखों की भूमिका अहम होगी।बताया कि प्रत्येक सेक्टर के एक गाँव पर 19 सितम्बर को वृहत सम्पर्क अभियान चलाया जाएगा जिसमे केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकारों की उपलब्धियां जन जन तक पहुँचाने का कार्य किया जाएगा।

समीक्षा बैठक मे जिले की सभी 2636 बूथों का सत्यापन किया गया। प्रदेश से भेजे गए जिले के सभी विधानसभा प्रभारियों नेअपनी अपनी विधानसभा का सामाजिक एवं राजनैतिक  ताना-बाना भी जांचा परखा।

जिला अध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव ने सभी का स्वागत एवं आभार ज्ञापित किया।संचालन संदीप गुप्ता ने किया।इस अवसर पर  विधायक सतीश शर्मा,बैजनाथ रावत,विधानसभा  प्रभारी  सुरेंद्र सिंह दाढ़ी,रोहित बाल्मीकि ,रघुनन्दन चौरसिया,नीरज कटियार,रामप्रकाश यादव,शील रत्न मिहिर,प्रमोद तिवारी,विजय आनंद बाजपेई,गुरुशरण लोधी,सिद्धार्थ अवस्थी,रचना श्रीवास्तव,अश्वनी श्रीवास्तव ,हरीश द्विवेदी, डॉ हरिनाम सिंह सहित सभी मण्डल अध्यक्ष एवं प्रभारी मौजूद रहे।

रिपोर्ट- नितेश मिश्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *