मिशन कायाकल्प: गांधीग्राम में लोगों ने बांधी संकल्प की मुट्ठी, पुलिस अधिकारी डॉ0 अरविंद चतुर्वेदी की अनूठी पहल

लखनऊ। पिछले वर्ष बाराबंकी के अवैध शराब के लिए कुख्यात गांव चैनपुरवा में अवैध शराब बनाने वाली महिलाओं से मधुमक्खी की मोम से दीपावली के दिये बनवाने वाले पुलिस कप्तान डॉ अरविन्द चतुर्वेदी ने लखनऊ के गाँधी ग्राम में बदलाव की अनूठी पहल शुरू की है।

पिछले लगभग 2 महीने से गाँधी ग्राम के लोगों के संपर्क में आये एसपी चतुर्वेदी ने सुप्रसिद्ध स्वयंसेवी संस्था उम्मीद के साथ बदलाव के एक मॉडल पर काम करने की योजना बनाई है। बाराबंकी से सुल्तानपुर ट्रांसफर होने पर डॉ चतुर्वेदी ने वन्यजीव अपराध में आकंठ लिप्त ग्राम पकरी के कंजड़ जनजाति के लोगों के समाज की मुख्य धारा से जोड़ने की मुहिम उठाई। अल्प समय में 45 पुरुष और महिलाओं को नगर पालिका, टोल, आरडीएसओ, लखनऊ में रोजगार दिलवाया। एक दर्जन लोगों को गाँव में दुकान खुलवाई या स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया। गाँव के बच्चों को राष्ट्रीय एकता के गीत और नारे सिखाये।
वो बार बार गाँव वालों के बदलाव के प्रयास में ईमानदारी, जुनून और दृढ़-संकल्प की बात करते हैं।

मिशन कायाकल्प के तहत डॉ अरविंद चतुर्वेदी ने वृंदावन के गांधीग्राम को चुना। इसके तहत उन्होंने बाराबंकी में बनाये गए ट्रस्ट चैनपुरवा कायाकल्प फाउंडेशन और उम्मीद संस्था के साथ मिलकर गांव के समग्र विकास का बीड़ा उठाया है। इस गांव में उन्होंने 5 लक्ष्य रखे हैं जिनमे पहला लक्ष्य अधिक से अधिक पुरुष और महिलाओं को सरकारी और प्राइवेट संस्थानों में रोजगार उपलब्ध कराना।
द्वितीय लक्ष्य उत्तर प्रदेश सरकार की विकास और कल्याण की सरकारी योजना से आच्छादित कर सीधा लाभ पहुंचाना। इनमें वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन, आयुष्मान कार्ड, विकलांगता सर्टिफिकेट, गर्भवती महिलाओं को आर्थिक सहायता, राशन कार्ड, स्वरोजगार योजना में 10000 रुपये का लोन प्रमुख हैं। तीसरे लक्ष्य के रूप में गांव के हर व्यक्ति में उससे संबंधित काम में कौशल विकास करना। ट्रेनिंग और इंटर्नशिप को बढ़ावा देना व चौथे लक्ष्य के रूप में अधिक से अधिक स्वयंसेवी व सामाजिक संस्थाओं को गांव से जोड़ना तथा गांव में राष्ट्रीय एकता की भावना को और मजबूत बनाना

गांव के युवाओं को रोजगार से जोड़ने का संकल्प के तहत सभी युवाओं का बायोडाटा एकत्र कर नगर निगम में सफाई कर्मी के तौर पर रखे जाने का प्रस्ताव भेजा गया। अरविंद चतुर्वेदी ने बताया कि नगर निगम ने करीब डेढ़ सैकड़ा युवाओं को रोजगार से जोड़ने की बात कही है।

आज गांधीग्राम में आयोजित कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग की कोविड-19 डेस्क की टीम ने कैम्प लगाया। इस दौरान टीकाकरण के लिए गांव के 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को पंजीकरण किया गया। गाँव वालों को टीके को ले कर अनिश्चितता को दूर करने के लिए पूर्वांचल के वरिष्ठ डॉक्टर द्वारा भोजपुरी में टीके के लाभ से जुड़ी जानकारी की वीडियो क्लिप ओरिजिन एडवरटाइजिंग कंपनी द्वारा उपलब्ध कराई गई वैन पर दिखाई गई। इनकी बिरादरी के ग्राम पकरी, सुल्तानपुर के विजय व अन्य ने अपने वैक्सीनशन का कार्ड दिखा कर इनको भी प्रेरित किया। डॉ चतुर्वेदी ने सुप्रसिद्ध समाजसेवी एस0एन0 सुब्बाराव के कैम्प में गाये जाने वाले गीत करें राष्ट्र निर्माण, बनाएं मिट्टी से अब सोना सबके साथ गाया। कश्मीर हो या कन्याकुमारी, भारत माता एक हमारी, लखनऊ हो या हो गौहाटी, अपना देश अपनी माटी,जोड़ो-जोड़ो, भारत जोड़ो के नारे लगाए।

इस मौके पर अवकाश-प्राप्त महानिदेशक स्वास्थ्य, उत्तर प्रदेश डॉ मिथिलेश चतुर्वेदी, सुप्रसिद्ध पैथोलोजिस्ट डॉ रश्मि चतुर्वेदी, मधुमक्खी वाला के नाम से मशहूर निमित्त सिंह, उम्मीद संस्था के बलबीर सिंह, श्री आमिर समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट लखनऊ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *