“मिशन शक्ति” अभियान के अन्तर्गत बाराबंकी पुलिस द्वारा जनपद के विभिन्न स्थानों पर महिलाओं एवं बच्चियों को सिखाए आत्मरक्षा के गुर।

बाराबंकी।महिलाओं एवं बच्चियों के साथ घटित होने वाले अपराधों की प्रभावी रोकथाम एवं सुरक्षा, सम्मान,स्वावलम्बन के प्रति जागरूकता हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान “मिशन शक्ति” के तहत आज प्रभारी पुलिस अधीक्षक आर0एस0गौतम के निर्देशन में मिशन शक्ति की नोडल अधिकारी/ क्षेत्राधिकारी नगर सीमा यादव के नेतृत्व में महिलाओं/ बालिकाओं को जागरूक करने हेतु जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कुल 24 स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए।

उक्त कार्यक्रम ममता डिग्री कालेज थाना कोतवाली नगर,जी0आई0सी0 छपरा थाना देवा,ग्राम भयारा थाना जहांगीराबाद,कस्बा जैदपुर थाना जैदपुर,ग्राम मुश्कीनगर थाना सफदरगंज,जी0आई0सी0 सतरिख थाना सतरिख,कस्बा हैदरगढ़ में 02 स्थानों पर थाना हैदरगढ़,ग्राम भिलवल थाना लोनीकटरा,बाल विकास विद्या मन्दिर कोठी व ग्राम उस्मानपुर थाना कोठी,ग्राम सुमेरगंज थाना रामसनेही घाट,ग्राम सुखीपुर थाना टिकैतनगर,महादेवा थाना रामनगर,जनता इण्टर कालेज कस्बा व थाना बदोसराय,कस्बा फतेहपुर व ग्राम सिहाली थाना फतेहपुर,ग्राम मोहसण्ड व टिकैतगंज थाना कुर्सी,जी0आई0सी घुघंटेर व पिण्डसांवा थाना घुंघटेर,बेलहरा थाना मोहम्मदपुरखाला,शीलभारी थाना बड्डूपुर,मुंशी रघुनन्दन प्रसाद सरदार पटेल विद्यालय थाना कोतवाली नगर
में आयोजित किया गया।

बाराबंकी पुलिस द्वारा मिशन शक्ति अभियान के तहत बच्चियों और महिलाओं से सम्बन्धित अपराधों की रोकथाम व नारी सशक्तिकरण के संबंध में विस्तृत चर्चा की गयी व बच्चियों को आत्मरक्षा के गुर सिखाए गए एवं शासन-प्रशासन द्वारा महिला उत्थान हेतु चलाई जा रही विभिन्न नीतियों/कल्याणकारी योजनाओं के साथ ही 1090(वूमेन पॅावर लाइन), 181(महिला हेल्प लाइन), 1076(मुख्यमंत्री हेल्पलाइन), 112(पुलिस आपातकालीन सेवा), 108(एम्बुलेंस सेवा),एवं 102(स्वास्थ्य सेवा), 1098(चाइल्ड हेल्प लाइन) की उपयोगिता के सम्बन्ध में तथा प्रत्येक थानों पर महिला शिकायतकर्ता के लिए स्थापित महिला हेल्प डेस्क के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गयी। जहाँ पर कोई भी महिला/बालिका अपनी शिकायत दर्ज करा सकती हैं।

एन्टी रोमियो टीम द्वारा सादे वस्त्रों में तथा वर्दी में चेकिंग की जा रही है। चेकिंग के दौरान मिलने वाली महिलाओं व बालिकाओं को जागरूक किया जा रहा है।

रिपोर्ट – प्रदीप कुमार पांडेय /सरदार परमजीत सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *