“मिशन शक्ति” के तहत “पुलिस हमारी मित्र कैसे है” शीर्षक पर सर्किल स्तर से विजयी छात्र/छात्राओं के मध्य आयोजित की गई भाषण प्रतियोगिता-

“मिशन शक्ति” के तहत नारी सुरक्षा/ नारी सम्मान/ नारी स्वावलम्बन के प्रति जनपद-बाराबंकी में महिलाओं एवं बालिकाओं के मध्य सशक्तिकरण व विश्वास का वातावरण बनाने के उद्देश्य से प्रभारी पुलिस अधीक्षक आर0एस0 गौतम के निर्देशन व मिशन शक्ति की नोडल अधिकारी/क्षेत्राधिकारी नगर सीमा यादव के नेतृत्व में रिजर्व पुलिस लाइन्स बाराबंकी में “पुलिस हमारी मित्र कैसे है” नामक शीर्षक पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें आज क्षेत्राधिकारीगण की अध्यक्षता में सर्किल स्तर से चयनित प्रथम प्रतियोगियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

जनपदीय स्तर पर आयोजित उक्त प्रतियोगिता में प्रथम स्थान विभा वर्मा हरिप्रसाद इण्टर कॉलेज दरियाबाद,द्वितीय स्थान स्वाती सांई कांवेन्ट कॉलेज फतेहपुर व तृतीय स्थान कशिश प्रतिभा इण्टर कॉलेज बाराबंकी को प्राप्त हुआ।

प्रभारी पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले सभी प्रतियोगियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया एवं कार्यक्रम में उपस्थिति महिलाओं/बालिकाओं को सम्बोधित करते हुये विभिन्न नीतियों/कल्याणकारी योजनाओं के साथ ही 1090(वूमेन पॅावर लाइन), 181(महिला हेल्प लाइन), 1076(मुख्यमंत्री हेल्पलाइन), 112(पुलिस आपातकालीन सेवा), 108(एम्बुलेंस सेवा), एवं 102(स्वास्थ्य सेवा), 1098(चाइल्ड लाइन) की उपयोगिता के सम्बन्ध में तथा प्रत्येक थानों पर महिला शिकायतकर्ता के लिए स्थापित महिला हेल्प डेस्क के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गयी।

रिपोर्ट – सरदार परमजीत सिंह / प्रदीप कुमार पांडेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *