मुख्तार गैंग के खिलाफ योगी का एक और एक्शन, शोएब और सलीम उगलेंगे बड़े राज़!

बाराबंकी: मुख्तार अंसारी के अरमानों पर बाराबंकी पुलिस पानी फेरती नजर आ रही है। फर्जी दस्तावेज के आधार पर पंजीकृत कराई गई एम्बुलेंस मामले से संबंधित अभियुक्तो की तलाशी में बाराबंकी पुलिस तेजी से जुटी हुई है जिसके क्रम में आज नगर कोतवाली टीम एवम एसटीएफ ने संयुक्त रूप से 25000₹ के इनामिया अभियुक्त मो0 शोएब मुजाहिद व सलीम को गिरफ्तार कर लिया गया है।

फर्जी दस्तावेज के आधार पर पंजीकृत कराई गई एम्बुलेंस प्रकरण के सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0 369/21 धारा 419/420/467/468/471/120बी/177/506 भादवि0 व 7 सीएलए एक्ट पंजीकृत किया गया था। अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे थे।

पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि उक्त के क्रम में कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा 25000/- रूपये के इनामिया अभियुक्त मो0 शोएब मुजाहिद पुत्र मो0 इजहारूल हसन निवासी जमाल मिर्जापुर कस्बा खास थाना घोसी जनपद मऊ, हालपता- 640/786 वसीहाबाद सदियापुर थाना करेली जनपद प्रयागराज को जैदपुर अण्डर पास थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी से तथा थाना कोतवाली नगर व एसटीएफ की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा 25000/-रूपये का इनामिया सलीम पुत्र स्व. बदरुद्दीन निवासी यूसुफपुर थाना मोहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर को पायनियर स्कूल के पास थाना जानकीपुरम जनपद लखनऊ से गिरफ्तार किया गया।

उक्त प्रकरण में अभियुक्तगण अल्का राय, राजनाथ यादव,आनन्द यादव, शेषनाथ राय को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। शेष अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु गठित पुलिस टीम द्वारा प्रयास किये जा रहे हैं।

रिपोर्ट- नितेश मिश्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *