मुजफ्फरनगर: दवा व्यापारी के हत्यारो की गिरफ्तारी ना होने से नाराज, सपाइयों ने किया प्रदर्शन।

मुज़फ्फरनगर में आज समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में महावीर चौक स्थित सपा कार्यालय पर सैंकड़ो सबा पदाधिकारी और पार्टी कार्यकर्ताओ द्वारा दवा व्यापारी के हत्यारो की गिरफ्तारी न होने व  मृतक  की पत्नी को सरकारी नोकरी ओर 50 लाख रुपये के मुआवजे की मांग को लेकर भाजपा सरकार और मुज़फ्फरनगर पुलिस के विरुद्ध जमकर नारे बाज़ी करते हुए मुज़फ्फरनगर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए वंही, सपा कार्यालय के निकट पुलिस द्धारा बेरिकेटिंग लगाए गए थे। जैसे ही सपा कार्यालय से सैंकड़ो कार्यकर्ता नारे लगाते हुए जुलुस लेकर कलक्ट्रेट कार्यालय की और बढ़ने लगे तभी बेरिकेटिंग पर सैंकड़ो कार्यकर्ताओ को पुलिस बल ने रोक लिया जंहा सपाइयों की पुलिस के साथ तीखी झडपे हुई। जिस पर सरकार के विरुद्ध उग्र प्रदर्शन कर रहे दर्जनों सपा कार्यकर्ताओ को पुलिस ने गिरफ्तार कर गाड़ी में बैठा दिया।

समाजवादी व्यापार सभा के तत्वाधान में आज समाजवादी व्यापार सभा जिलाध्यक्ष राहुल वर्मा की अध्यक्षता , मुख्य अतिथि समाजवादी व्यापार सभा के  प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक संजय गर्ग के नेतृत्व में सैंकड़ो सपा कार्यकर्ताओ ने 9 दिन बाद भी दवा व्यापारी अनुज कर्णवाल के हत्यारो की गिरफ्तारी न होने व मृतक के परिवार को 50,000000 (50 लाख) रूपये मुआवजे व पत्नी को सरकारी नौकरी दिलाने की मांगो को लेकर सरकार के विरुद्ध जमकर नारे बाज़ी करते हुए उग्र प्रदर्शन किया वंही सपा कार्यकर्ताओ के प्रदर्शन को लेकर जिला प्रसाशन द्धारा सपा कार्यालय के निकट महावीर चौक को छावनी में तब्दील कर जगह जगह बेरिकेटिंग लगाए गए थे। जैसे ही सपा कार्यालय से सैंकड़ो कार्यकर्ता जुलुस लेकर कलक्ट्रेट कार्यालय जाने के लिए बढ़ने लगे, जैसे ही सपा कार्यकर्ता महावीर चौक पंहुचे तो पुलिस बल ने बेरिकेटिंग पर सभी सपाइयों को रोक लिया जिस पर सैंकड़ो सपा कार्यकर्ता उग्र हो गए और पुलिस से तिखी झडपे हुई। गुस्साए सपाइयों ने जमकर सरकार विरोधी नारे लगाकर पुलिस प्रसाशन का विरोध किया जिस पर पुलिस ने दर्जनों सपाइयों को गिरफ्तार कर गाड़ी में बैठा दिया गया।

सपा के पांच मुख्य पदाधिकारियों ने कलक्ट्रेट कार्यालय पंहुच कर ज्ञापन दिया। सपा के प्रदर्शन में मुख्य रूप से समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट व  पूर्व सपा प्रत्याशी गौरव स्वरूप पूर्व विधायक मिथलेश पाल पूर्व सपा प्रत्याशी मेराज तेवड़ा, लियाक़त अली, पूर्व जिलाध्यक्ष श्यामलाल बच्ची सैनी, सपा महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी, जिया चौधरी,साजिद हसन, सचिन अग्रवाल, गौरव जैन, शलभ गुप्ता एडवोकेट,पवन बंसल, पंकज जैन, निधीश राज गर्ग,अनिल लोहिया, पूर्व महानगर अध्यक्ष अंसार आढ़ती, जयवीर सिंह, सभासद दीपक, मदनलाल अरोरा, मोहनलाल, विकल्प जैन, विकास गौस्वामी उपस्थित रहे।

मुज़फ्फरनगर से संजीव कुमार की रिपोर्ट!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *