मौसम के करवट लेते ही हरदोई की सड़कें तालाबों में हो जाती हैं तब्दील।

जिला प्रशासन व नगर पालिका प्रशासन की उदासीनता के चलते आमजनमानस को हो रहीं दिक्कतें

नालों की सफाई की समुचित व्यवस्था ना होने के कारण लोगों के घरों में भर रहा पानी

लगातार हो रही बारिश की वजह से शहर की सड़कें तालाबों में तब्दील हो चुकीं हैं, जिला प्रशासन व नगर पालिका प्रशासन की लापरवाही के चलते आमजनमानस का घरों में रहना व घरों से निकलना मुश्किल हो गया है, नालों की सफाई व्यवस्था दुरुस्त ना होने के कारण सड़कों पर पानी भर रहा है और वहीं नाले का पानी लोगों के घरों तक जाता है।

हरदोई बीती रात से लगातार हो रही बारिश की वजह से शहर की सड़कों पर जलभराव हो गया, जलभराव हो जाने के कारण वाहनों के निकलने व पैदल चलने वालों के लिए बड़ी समस्या हो गई है, हरदोई जिला प्रशासन व हरदोई नगर पालिका प्रशासन की आए दिन लापरवाही देखने को मिलती है, प्रशासन की लापरवाही के चलते शहर के नालों व नालियों की सफाई व्यवस्था भी रामभरोसे ही चल रही है अधिकारियों के कार्यालयों से ही शहर की सफाई व्यवस्था पर निगरानी की जाती है।

जिसके परिणामस्वरूप यहां की जनता को शहर में बाढ़ रूपी जलभराव का सामना करना पड़ता है, अक्सर हल्की बारिश से यहां की सड़कें पानी से लबालब भर जातीं हैं और उन्ही सड़कों से सभी अधिकारियों को भी गुजरना होता है मगर उन्हें इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि जलभराव की समस्या को खत्म किया जाए क्यों उनके पास लग्जरी वाहनों की सुविधा होती है मगर आमजनमानस क्या करे उनका सड़क पर चलना तो दूर घर मे रहना दूभर हो गया है सड़कों पर हुए जलभराव का पानी उनके घरों के अंदर तक पहुंच जाता है जिसे उनके द्वारा बाल्टी से बाहर निकालना पड़ता है, जब शहर के मुख्य मार्गों का ये हाल है तो सोंचिये शहर की गलियों का क्या हाल होगा।

हरदोई से शिवहरि दीक्षित की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *