रक्षा सौदे में भ्रष्टाचार पर भाजपा का राष्ट्रवादी चेहरा हुआ उजागर – प्रमोद तिवारी

रिपोर्ट – राजेंद्र प्रसाद,

लालगंज प्रतापगढ़। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व राज्यसभा सदस्य ने कहा है कि चीन द्वारा एलएसी सीमा के इस तरफ अभी भी यदि घुसपैठ है तो यह देश से प्रेम करने वाले किसी भी देश प्रेमी भारतीय के लिए अत्यन्त पीड़ादायक है। शुक्रवार को कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव द्वारा दिए गए बयान कि चीन के भारत भूमि के अन्दर अभी भी पूरी तरह से न हटने के तहत यह कहना कि इस मकसद को हासिल करने की दिशा में कुछ प्रगति हुई है, लेकिन अभी तक सेनाओं के पीछे हटने की प्रक्रिया पूरी नही हुई है के हवाले से प्रमोद तिवारी ने इसे देश की संप्रभुता के लिए अत्यंत चिन्ताजनक स्थिति करार दिया है। चीन के मसले पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कड़ी घेराबंदी के साथ आक्रामक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि भारत चीन सीमा के मौजूदा हालात के तहत प्रधानमंत्री का वह बयान कि न तो कोई हमारी सीमा में घुसा और न ही हमारी कोई पोस्ट किसी के कब्जे में है, यह देश का सबसे बड़ा पीएम का राष्ट्र को घुमराह करने वाला झूठा बयान है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी ने प्रधानमंत्री से सवाल किया है कि सेटेलाइट की तस्वीरें भी भारतीय विदेश मंत्रालय के कथन का समर्थन कर रही है, तो फिर पीएम मोदी इस तरह का झूठा बयान देकर देश को क्यों गुमराह कर रहे हैं। श्री तिवारी ने प्रधानमंत्री से देश के सामने सेटेलाइट की फोटो के साथ स्थिति को फौरन स्पष्ट करने की कड़ी मांग करते हुए कहा कि एएलसी के हालात यदि वर्तमान समय में सैनिकों की वापसी की प्रक्रिया पूरी नही कर सका है तो यह देश की जनता के विश्वास पर गहरा आघात है। वहीं प्रमोद तिवारी भाजपा सरकार के तत्कालीन रक्षामंत्री के आवास पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे स्व. बंगारू लक्ष्मण जी के रिश्वत प्रकरण में सीबीआई अदालत द्वारा जीवित आरोपियों को सजा तथा जुर्माना सुनाए जाने को भी बीजेपी के कथनी और करनी में स्पष्ट अंतर ठहराते हुए इसे शर्मनाक कहा है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा है कि सीबीआई अदालत में जया जेटली, गोपाल पचरवाल तथा सेवानिवृत्ति मेजर जनरल एसपी मुरगई को चार-चार साल की सजा सुनाते हुए एक एक लाख रूपए का जुर्माना भी लगाया है। श्री तिवारी ने कहा कि यही नही तीनों को हांथ से चलाए जाने वाले थर्मल इमेजर्स की कथित खरीद मामले में भ्रष्टाचार तथा आपराधिक राजिश रचने का दोषी भी पाया गया था। बकौल प्रमोद तिवारी अब रिश्वत के इस गम्भीर प्रकरण में सजा की मुहर लग गई है। ऐसे में यह स्पष्ट हो जाता है कि भाजपा का देश प्रेम का दावा देश की जनता को सिर्फ गुमराह करने वाला है। उन्होने विशेष सीबीआई अदालत के निर्णय में की गई इस मामले में तल्ख टिप्पणी का हवाला देते हुए कहा कि अदालत ने यह कहकर कि रक्षा खरीद सौदों में भ्रष्टाचार को कतई बर्दास्त नही किया जाना चाहिए, क्योंकि इनका हमारे देश की स्वतंत्रता और संप्रभुता पर सीधा असर पड़ता है। इससे भी भाजपा का राष्ट्रीय संप्रभुता और सुरक्षा के मामले में दागदार चेहरा उजागर हो गया है। बकौर प्रमोद तिवारी अदालत का यह कहना कि दोषियों द्वारा किया गया अपराध गम्भीर स्तर का था। ऐसे में अब भाजपा के शीर्ष नेतृत्व को ताबूत घोटाले के साथ साथ इस रक्षा सौदे में अदालती फैसले से भाजपा के राष्ट्रवादी चेहरे के उजागर होने के बाद देश की जनता से क्षमा याचना करनी चाहिए। उन्होने कहा कि एलएसी पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव का बयान तथा सीबीआई अदालत द्वारा राष्ट्रहित को प्रभावित करने वाले एक सबसे बड़े भ्रष्टाचार के मामले में सजा सुनाए जाने से स्पष्ट हो गया है कि बीजेपी कहने को तो बड़ी लम्बी लम्बी बातें करती है किन्तु उसकी सच्चाई इन महत्वपूर्ण घटनाचक्रों से देश के सामने परत दरपरत खुल गई है। प्रेस प्रवक्ता ज्ञानप्रकाश शुक्ला के हवाले से यहां जारी बयान के जरिए प्रमोद तिवारी ने कहा कि भाजपा तथा उसकी केन्द्र सरकार राष्ट्रीय सुरक्षा, संप्रभुता तथा पारदर्शिता के क्षेत्र में पूरी तरह विफल साबित हो गई है। प्रमोद तिवारी ने पार्टी तथा सरकार के शीर्ष नेतृत्वों से कम से कम राष्ट्रीय हिस्से जुड़े मुदृदों पर देश के सामने अकसर घुमराह वादी बयानों से परहेज करने की भी तल्ख सलाह दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *