रिश्वत लेतें हुयें एडियों पंचायत कों एंटी करप्शन की टीम नें रंगेहाथों पकड़ा

रिपोर्ट -आशीष अवस्थी

◆ आरोपी ए डी ओ पंचायत शिवाकांत सिंह त्रिवेदीगंज ब्लाक में था तैनात ,ग्राम प्रधान सें खाता खुलवाने कें नाम पर ली थी रिश्ववत

हैदरगढ़( बाराबंकी)। एक ए डी ओ पंचायत अधिकारी कों ग्राम प्रधान सें खाता खुलवाने कें नाम पर रिश्वत लेना उस वक्त महंगा पड़ गया जब एंटी करप्शन लखनऊ की टीम नें पच्चीस हजार रूपयें रंगेहाथों रिश्वत लेतें हुए दबोच लिया ।  जानकारी कें मुताबिक ब्लाक त्रिवेदीगंज में तैनात सहायक विकास अधिकारी पंचायत शिवाकांत सिंह कों उनकें हैदरगढ़ ब्लाक में स्थति सरकारी आवास पर लखनऊ की एंटी करप्शन की आठ सदस्यी टीम  सुंदर सिंह सोलंकी निरीक्षक प्रभारी ,रमेश कुमार प्रभारी, जगदीश तिवारी, सतीश द्विवेदी,संतोष द्विवेदी,विनोद यादव, शेष नाथ सिंह मो रफीक सहित आठ सदस्यी टीम  नें  ब्लाक त्रिवेदीगंज कें देवीपुर कें  वर्तमान ग्राम प्रधान प्रमोद कुमार वर्मा कें हाथों पच्चीस हजार रूपये रिश्वत लेतें हुयें उनकें सरकारी आवास पर एडियों पंचायत कों दबोच लिया उसकें बाद एंटी करप्शन की टीम नें आरोपी अधिकारी कों कोतवाली ले आयी जहाँ पर आरोपी अधिकारी सें पूछ ताछ जारी हैं वहीं देवीपुर प्रधान प्रमोद कुमार वर्मा नें बताया कि हमारी ग्राम पंचायत का चौदहवा वित्त व राज्य वित्त का खाता 26 फरवरी कों एडीयों पंचायत द्वारा सीज कर दिया गया था प्रधान नें खाता खोलनें कें लिए कहा तों उससें पचास हजार रूपयें की मांग एडियों पंचायत द्वारा की गयी काफी कहा सुनी  कें बाद चालीस हजार रूपये में सौदा तय हुआ था वहीं उक्त ग्राम प्रधान नें एडियों पंचायत कों होली सें पहले पन्द्रह हजार रूपयें दे दिया था और इसी कों लेकर नाराज ग्राम प्रधान नें इसकी शिकायत लखनऊ जाकर एंटी करप्शन टीम सें  की थी और सोमवार की शाम सोडियम पाउडर सें युक्त पच्चीस हजार रूपयें एडियों पंचायत द्वारा  ग्राम प्रधान सें रंगेहाथ रिश्वत लेतें हुए   एंटी करप्शन की टीम नें दबोच लिया ।