लखनऊ: टोल टैक्स प्लाजा पर 1 सितंबर से दो श्रेणियों के वाहनों की टोल टैक्स की दरों में की जाएगी मामूली बढ़ोतरी।

रिपोर्ट – आरडी अवस्थी,

सीतापुर रोड पर इटौंजा के मानपुर चौराहा स्थित टोल प्लाजा पर 1 सितंबर से दो श्रेणियों के वाहनों की टोल टैक्स की दरों में मामूली बढ़त की जाएगी।
टोल प्लाजा पेट्रोलिंग टीम के प्रभारी राजेश पाठक ने बताया कि नई दरें 31 अगस्त की रात 12:00 बजे से लागू होंगी।

बता दें कि इटौंजा के टोल टैक्स पर कार चलाने वाले लोगों को अभी ₹45 प्रति चक्कर चुकाने होते हैं, नई दरों में इस में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।
मिनी बस के लिए ₹75 प्रति चक्कर टोल लिया जाता है, इसमें भी नई दरों में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।
ट्रक के लिए प्रति चक्कर ₹150 टोल लिया जाता है, इसमें भी कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।


दो से अधिक धूरी वाले वाहनों के प्रति चक्कर ₹240 टोल लिया जाता है, नई दरों में इस श्रेणी के वाहनों के टोल में प्रति चक्कर ₹5 की बढ़ोतरी की गई है।
इसी प्रकार भारी निर्माण मशीनरी वाहनों के प्रति चक्कर ₹320 टोल टैक्स वसूला जाता है, नई दरों में इन वाहनों के प्रति चक्कर ₹5 की बढ़ोतरी की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *