लखनऊ: राष्ट्रपति के आगमन के तहत बदली यातायात व्यवस्था, हेल्पलाइन नंबर भी जारी।

लखनऊ: आजादी के बाद यह पहला मौका होगा, जब कोई राष्ट्रपति प्रेसिडेंशियल ट्रेन से राजधानी में चारबाग रेलवे स्टेशन आएंगे प्राप्त जानकारी अनुसार रेलवे स्टेशन से राजभवन तक राष्ट्रपति कार से जाएंगे। स्टेशन से राजभवन तक की सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता किया गया है।

इस दौरान कई स्थानों पर यातयात व्यवस्था में परिवर्तन भी किया गया है।यह परिवर्तन 28 जून को सुबह 9 बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक जारी रहेगा।

ट्रैफिक जाम में फंसने पर एंबुलेंस और अन्य वाहनों के लिए इमरजेंसी नंबर जारी किया गया है। जाम में फंसने पर 6389304141, 6389304242, 9454405155 पर इन नंबरों पर कॉल कर करके मदद ले सकते हैं। दरअसल, कानपुर में राष्ट्रपति के आगमन की वजह से जाम में फंसने से महिला की मौत हो गई थी। जिसके बाद से लखनऊ कमिश्नर पुलिस ने यह हेल्पलाइन नंबर जारी किया है।

चारबाग रविन्द्रालय तिराहे से चारबाग रेलवे स्टेशन की ओर सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा। बल्कि यह चारबाग छोटी लाइन तिराहे से बाएं होकर आ-जा सकेंगे।

चारबाग रेलवे स्टेशन आरक्षण केन्द्र (स्कूटर स्टैण्ड) तिराहे से चारबाग रेलवे स्टेशन वीआईपी पोर्टिको की ओर सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा।
चारबाग रेलवे स्टेशन टैक्सी स्टैंड तिराहे से यातायात चारबाग रेलवे स्टेशन वीआईपी पोर्टिको को ओर नहीं जा सकेगा। बल्कि यह चारबाग लाटूश रोड तिराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा। चारबाग रेलवे स्टेशन उत्तर रेलवे कैब वे तिराहे से सामान्य यातायात चारबाग रेलवे स्टेशन वीआईपी पोर्टिको को ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह छोटी लाइन तिराहा, नत्था होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।

बन्दरिया बाग चौराहे से सामान्य यातायात राजभवन की ओर नहीं जा सकेगा बल्कि यह गोल्फ क्लव चौराहा या लालबहादुर शास्त्री तिराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।

डीएसओ चौराहे से सामान्य यातायात राजभवन की ओर नहीं जा सकेगा, यह यातायात सिसेंडी तिराहा, होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।

आलमबाग, मवैया, नत्था, चारबाग व लाटूश रोड तिराहे से वाहन रविन्द्रालय तिराहे से केकेसी तिराहे की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह बॉस मंडी चौराहा या मवैया होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।

हजरतगंज, कैसरबाग, हुसैनगंज की तरफ से सूचना आने वाले वाहन राणाप्रताप चौराहे से बासमण्डी चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।

कुंवर जगदीश (यदुनाथ चौक) चौराहे से लोको, केकेसी, रविन्द्रालय में आयोजित होने वाले ग्राम चारवाग तिराहे व करियप्पा, लालवत्ती, बंदरियाबाग, राजभवन की ओर वाहन नहीं पृषक गोष्ठी गेला. प्रशिक्षण. जा सकेगे, ये फतेह अली तालाव, आलमवाग, मवैया या बंगलाबाजार, तेलीबाग होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगें।

करिअप्पा चौराहे की तरफ से आने वाले वाहन 56 चौराहा कुमार जगदीश चौराहे की ओर से नहीं जा सकेंगे बल्कि या तेलीबाग होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।

अहिमामऊ सहित पद पुल चौराहे से कटाई पुल चौराहे की ओर से आने वाले बड़े वाहन लाल बत्ती चौराहा बंदरिया बाग राज भवन व कैंट की ओर से नहीं जा सकेंगे बल्कि यह मामा को चौराहे से शहीद पथ होते हुए बंगला बाजार होकर अपने गंतव्य को जाएंगे।

बंदरिया बाग चौराहे से आने वाले वाहन राजभवन की ओर नहीं जा सकेंगे हजरतगंज से आने वाले वाहन जीएसओ चौराहा राजभवन की ओर नहीं जा सकेगा बल्कि या सिकंदर बाग चौराहा रॉयल होटल चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।
भारी वाहन गांधी सेतु, 1090 चौराहा से गोल्फ क्लब चौराहे की ओर नहीं जा सकेंगे बल्कि यह जागरण, सिकंदर बाग चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।

पॉलिटेक्निक चौराहे से रोडवेज सिटी बसें गोमती नगर नियर समता मूलक चौराहा गांधी से चौराहा गोल्फ क्लब बंदरिया बाग चौराहे की ओर नहीं जा सकेंगे, यह बादशाह नगर हुसैनगंज होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
कमता शहीद पथ तिराहे से बड़े वाहन न्यू हाई कोर्ट मोड की ओर नहीं जा सकेंगे, यह सुषमा हॉस्पिटल, पॉलिटेक्निक चौराहा या विजयपुर अंडर पास शहीद पथ होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *