सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव की हालत गंभीर, सरकार ने दिल्ली एम्स में एयर एंबुलेंस से भर्ती करवाया।

झारखंड के आईजी कारागार विभाग ने बताया कि चारा घोटाले में सजा काट रहे राष्ट्रीय जनता दल के नेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की हालत गंभीर होने की वजह से उन्हें एयर एंबुलेंस के जरिए झारखंड के राजेंद्र इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज के डॉक्टरों की सलाह पर नई दिल्ली के आल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज में भर्ती करवाया गया है।

दरअसल लालू यादव को फेफड़े में निमोनिया की शिकायत है उनकी आयु 72 वर्ष की है जिसको देखते हुए रिम्स रांची के चिकित्सकों के पैनल ने उन्हें एम्स भेजने की सिफारिश की थी।
पिछले दिनों लालू यादव पर जेल मैनुअल के उल्लंघन के मामले को लेकर झारखंड हाई कोर्ट ने जेल विभाग और स्वास्थ्य विभाग के लोगों को फटकार भी लगाई थी लेकिन उनकी बिगड़ती हुई हालत को देखकर उन्हें बेहतर इलाज के लिए सरकार ने यह बड़ा कदम उठाया और उन्हें हवाई जहाज के जरिए उनके परिवार के सदस्यों के साथ आज शाम 7:00 बजे एक करीब दिल्ली के लिए रवाना किया गया नई दिल्ली के एम्स में उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में आईसीयू में भर्ती किया गया है।

— एजेंसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *