सभी देशवासियों को सम्मान सुविधाएं उपलब्ध कराना, समतामूलक समाज बनाना ही बाबासाहेब को सच्ची श्रद्धांजलि- डॉ विवेक सिंह वर्मा

देश के संविधान निर्माता और प्रथम कानून मंत्री परम पूजनीय डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के सपनों का भारत तभी बन सकता है जब देश के सभी नागरिकों के साथ बिना भेदभाव सम्मानजनक व्यवहार हो सभी को समान रूप से आगे बढ़ने का अवसर मिले और सरकारी व्यवस्थाओं में भागीदारी मिले,

यह बातें बहुजन समाज पार्टी के नेता और नवाबगंज विधानसभा के प्रभारी डॉ विवेक सिंह वर्मा ने डॉक्टर अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहीं।

बहुजन समाज पार्टी के द्वारा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के 65वें परिनिर्वाण दिवस पर नगर के हैदर गढ़ रोड स्थित कार्यालय के निकट आयोजन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाज के सभी वर्गों के लोगों ने एकत्रित होकर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को श्रद्धा सुमन प्रस्तुत किए और उनके योगदान को याद करके उनके बताए हुए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।

इस मौके पर बहुजन समाज पार्टी के सभी विधानसभाओं के प्रभारी जिला अध्यक्ष और मंडल कोऑर्डिनेटर मुनकाद अली भी शामिल हुए कार्यक्रम में बोलते हुए नवाबगंज विधानसभा के बसपा नेता और विधानसभा प्रभारी डॉ विवेक सिंह वर्मा ने कहा कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर संपूर्ण भारतीय समाज के मार्गदर्शक हैं और उनके पद चिन्हों पर चलकर ही एक समतामूलक समाज और मजबूत राष्ट्र की स्थापना की जा सकती है जिसमें सभी लोगों को आगे बढ़ने के लिए समान रूप से अवसर उपलब्ध हो।

द इंडियन ओपिनियन
बाराबंकी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *