समाजसेवी ने देवस्थान पर रोपा पौधा! जारी है सनातन फाउंडेशन की हरियाली मुहिम

बाराबंकी: प्रशासन द्वारा बड़ेल चौराहे पर स्थापित देवी प्रतिमा को पटेल नगर पंचम दास कुटी में जनसहयोग से स्थापित कराया गया जहाँ प्रशासन की ओर से मंदिर स्थल पर इंटरलॉकिंग एवं चबूतरे आदि का निर्माण कराया गया है उसी स्थान पर समाजसेवी नितेश मिश्रा द्वारा पौधे को रोपित किया गया। इस दौरान श्री मिश्रा द्वारा बताया गया कि उक्त देवस्थान श्रद्धालुओ की आस्था का केंद्र है लोग यहाँ पूजा अर्चना करने आते है जिस कारण से यहाँ फूल वाले पौधों को रोपित किया गया है जिससे आने वाले समय मे मंदिर पर आने वाले भक्तों को यही से फूल प्राप्त हो जाये।

वही दूसरी तरफ सनातन योग फाउंडेशन द्वारा चलाई जा रही हरियाली मुहिम में आज सनातन योग फाउंडेशन की सदस्य शिक्षिका पूजा अवस्थी ने विद्यालय परिसर में पौध रोपण किया। गुरु संदीपन ने कहा कि वृक्षों के महत्व को युवा पीढ़ी को समझना होगा बिना वृक्षों के धरा पर पर्यावरण संतुलन संभव नही है,पर्यावरण के समस्त कारकों के संरक्षण और संवर्धन के प्रति जागरूक रहना है।जितना अधिक धरा पर हरीतिमा होगी उतना अधिक जीवन धरा पर खिलेगा।

रिपोर्ट- सरदार परमजीत सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *