सीएम योगी के 3-T फार्मूले ने कोरोना को दी मात, 24 घंटे में मिले 1375 नए केस।

उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोनावायरस के 1,375 नए मामले सामने आए हैं जबकि 5626 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। राज्य में रिकवरी दर 96.9 फीसदी और पॉजिटिविटी न्यूनतम होकर 0.4 फीसदी हुई है।
राज्य के अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने मंगलवार को यह जानकारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दी। सहगल ने बताया अब तक 1669000 से अधिक प्रदेश वासी कोरोना की लड़ाई जीत कर आरोग्यता प्राप्त कर चुके हैं।


24 घंटों में प्रदेश में 323795 टेस्ट किए गये। इस अवधि में प्रदेश के किसी भी जिले में सबसे अधिक नए केस नहीं मिले। प्रदेश में अब तक चार करोड़ 97 लाख 33 हजार 141 कोविड टेस्ट हो चुके हैं। आपको बता दें प्राप्त जानकारी के अनुसार लखीमपुर खीरी, जौनपुर और गाजीपुर जनपद में कुल एक्टिव केस की संख्या 600 की से कम रह गई है।
अब इन जिलों में सप्ताह में 5 दिन सुबह 7:00 बजे से सायं 7:00 बजे तक कोरोना कर्फ्यू से छूट दी जाएगी। साप्ताहिक व रात्रिकालीन बंदी सहित अन्य सभी संबंधित नियम इन जिलों में लागू होंगे। वर्तमान में 11 जिलों में कोरोना कर्फ्यू प्रभावी है।
आपको बता दें अब तक एक करोड़ 82 लाख 32 हजार 326 कोविड वैक्सीन एडमिनिस्टर हुए हैं। आज से प्रदेश के समस्त 75 जनपदों में 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिकों के लिए निशुल्क को वितरण महा अभियान प्रारंभ हुआ है।
सचिव ने बताया बीते 24 घंटे में 401 मीटर ऑक्सीजन का वितरण किया गया है। औद्योगिक इकाइयों को ऑक्सीजन के उपयोग की अनुमति दी जा चुकी है। कोविड की तीसरी लहर से बचाव की तैयारी के क्रम में नोएडा और लखनऊ में आज से मास्टर ट्रेनरो का प्रशिक्षण प्रारंभ होगा तथा डॉक्टरों, नर्सिंग स्टाफ आदि के लिए भी पीडियाट्रिक ट्रेनिंग शुरू की जा रही है।

रिपोर्ट – आर डी अवस्थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *