सीतापुर: बाढ़ प्रभावित इलाके का डीएम ने लिया जायजा, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश।

सीतापुर – जिलाधिकारी विशाल भरद्वाज ने लखनीपुर स्थित बाढ़ इलाके का लिया जायजा, इस दौरान उन्होंने थाना तंबौर में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की तथा बाढ़ के दृष्टिगत राहत एवं बचाव से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
आपको बता दें कि बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि बाढ़ प्रभावित लोगों को राशन तथा राहत सामग्री समय से उपलब्ध कराई जाए।

जिलाधिकारी ने लहरपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत लखनीपुर गांव में संचालित बाढ़ परियोजना के कार्यों का निरीक्षण किया तथा कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
इसके साथ आपदा में हुई क्षति की क्षतिपूर्ति मानकों के अनुसार करते हुए लाभार्थियों को तत्काल लाभान्वित किया जाए। उन्होंने सभी विभागों द्वारा की गई तैयारियों एवं राहत सामग्री वितरण की स्थिति की भी समीक्षा की।


अधिशासी अभियंता सिंचाई को निर्देश दिए कि संवेदनशील स्थलों की निगरानी रखी जाए तथा आवश्यक सूचना अविलम्ब सभी सम्बन्धितों को अवगत कराते हुए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें।
इसके साथ ही जिलाधिकारी ने कहा कि संवेदनशील इलाके के लोगों को प्रेरित करते हुए अविलम्ब बाढ़ राहत शिविरों में स्थानांतरित किए जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही की जाये।

रिपोर्ट – आर डी अवस्थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *