सीतापुर: लूटपाट के मामले मे पुलिस ने मुनीम, कार चालक व कार चालक के पिता को किया गिरफ्तार।

रिपोर्ट – आरडी अवस्थी,

सीतापुर के सिधौली कोतवाली मे सीओ ने पूरे मामले का खुलासा किया। तकादा करके ड्राइवर नेकराम पुत्र रामू यादव निवासी अकबरपुर थाना घुघटेर जनपद बांराबकी से लौट रहे सीमेंट व्यवसायी अनूप कनौडिया पुत्र नरेश कनौडिया के मुनीम भोलानाथ शर्मा के साथ मुड़रेवा गॉव के निकट दो कार चालक बदमाशों ने कार रोककर लाखों रूपये लूट लिये था। भोलानाथ शर्मा के अनुसार रास्ते मे उन्हे एक न० से फोन आया था जिसमें कुछ बाकी पेमेंट देने के लिए मुडरेवा गॉव में मिलने को कहा गया तथा यह कहकर फोन कट गया था। ड्राइवर नेकराम से पूछने पर उसने यह बताया, कि वह मुडरेवा गाँव जानता है मुडरेवा गाँव पहुँचने पर कार के पास खड़े दो लोगों ने उन पर हमला बोल दिया व रुपयों से भरा बैग उड़ा ले गए।

सूचना पर एडीशनल एसपी सहित कई थानों की पुलिस पहुंची व भोलानाथ शर्मा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया था। क्राइम ब्रान्च सर्विलांस टीम सहित सीओ अंकित कुमार ने पूरे मामले की गहन जांच शुरू की जिससे पता चला कि जिस नम्बर से मुनीम भोलानाथ को फोन आया था वहीं नम्बर ड्राइवर नेकराम के मोबाइल में पहले से फीड था। यह नम्बर अकबरपुर के राजू का है पुलिस टीम ने अकबरपुर के राजू से पूछताछ की तो राजू ने बताया कि नेकराम के भाई अनमोल ने उसका सिम माँगा था इसलिए उसने अपना सिम दिया था पूरे मामले के आधार पर पुलिस ने नेकराम से पूछताछ की जिससे नेकराम ने पूरा सच स्वीकार कर लिया पुलिस ने नेकराम के पिता की भूसे की कौठरी से 3 लाख 70 हजार रुपये बरामद किए व 50-50 हजार रुपये नेकराम व नेकराम के पिता के पास से बरामद किए पुलिस ने बताया कि इस पूरे प्रकारण में मुनीम भोलानाथ भी शामिल था। आरोपियों को धारा 420, 406,408,120 के तहत जेल भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *