हमारा सपना दरियाबाद बने प्रदेश की आदर्श विधानसभा -अरविंद सिंह गोप

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद सिंह गोप ने कहा है कि दरियाबाद की जनता को विकास की सभी सुविधाएं दिलाना हमारा दायित्व है दरियाबाद को उत्तर प्रदेश की विकसित और खुशहाल विधानसभा बनाने के लिए हम क्षेत्र में आए हैं जनता से अपील है कि बढ़-चढ़कर समाजवादी पार्टी के पक्ष में मतदान करें जिससे आने वाली सरकार में दरियाबाद का मजबूत प्रतिनिधित्व रहे और दरियाबाद को विकास की सभी सुविधाएं सरकार से उपलब्ध कराई जा सके।

आज जनसंपर्क अभियान के दौरान दरियाबाद के ग्राम गाजीपुर,नूरगंज,देवकहा, सैफपुर,महमूदाबाद, उटवा,बीरबलपुरवा, गुलरिहा,जलालपुर, खलसापुर,गोपालपुर,
आदि विभिन्न क्षेत्रों में समाजवादी पार्टी के नेता पूर्व कैबिनेट मंत्री एवम पूर्व महासचिव अरविंद कुमार सिंह गोप ने डोर टू डोर ग्रामीणों ने मिलकर साइकिल पर बटन दबाकर भारी मतों से जिताने की अपील की।
पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनने जा रही है उसमे दरियाबाद का प्रतिनिधित्व होना जरूरी है इसलिए आपसे अनुरोध है कि हमें एक बार सेवा करने का अवसर प्रदान करें आपके लिए यह आपका बेटा भाई बेहतर साबित होगा।

” मेरा सपना है कि दरियाबद को आदर्श विधान सभा के रूप में जाना जाए।इस क्षेत्र में विकास का कोई भी काम बचे ना। शिक्षा, स्वास्थ, खेलकूद, पुल पुलिया,सड़क,का बेहतर इंतजाम हो। गरीबों को आवास,बुजुर्गो को पेंशन,हर व्यक्ति को घरेलू बिजली मुफ्त, किसानों को यूरिया खाद और डीएपी मुफ्त साल में दो घरेलू सिलेंडर मुफ्त, छात्र छात्राओं को कन्या विद्या धन, लैपटॉप मुफ्त,2005 से पुरानी पेंशन बहाल होगी,गरीबों को राशन जबतक सपा सरकार रहेगी मुफ्त वितरण किया जायेगा।

बुनकरों, नाई,धोबी,जूता बनाने वाले, दरजोजी,ठेला लगाने वाले,खोंचा वाले अन्य डेली काम करने वालो को साल में अठारह हजार रूपए पेंशन दी जाएगी, ऐसी अन्य तमाम योजनाएं हैं जो सभी वर्गो के विकास के लिए कारगर साबित होंगी।
आपसे निवेदन है कि सपा सरकार बनाने के लिए साइकिल वाला बटन दबाकर भारी मतों से विजई बनाएं।”

इस मौके पर मौजूद लोगों में पूर्व अध्यक्ष डा कुलदीप सिंह, रिंकू सिंह, रणंजय सिंह,पूर्व प्रमुख संतोष वर्मा,गुरु ललित कुमार पाण्डेय,मास्टर सुलेमान,भोला सिंह, दान बहादुर सिंह,विजयपाल सिंह,अमित सिंह,पवन सिंह, शाफे जुबैरी,आशीष सिंह आर्यन, डा अलीम,बाल गोबिंद वर्मा,हशमत अली गुड्डू, डा राम प्रसाद वर्मा प्रमुख,अंबिका प्रसाद वर्मा,राहुल वर्मा,राम किशोर वर्मा,अमरेंद्र प्रताप सिंह,जगदेव वर्मा,चंद्र प्रकाश वर्मा,ज्ञान चंद्र वर्मा,स्वामी नाथ रावत,आचार्य जी,चक्खन यादव, बिन्नू जायसवाल,प्रांशु वर्मा,आकाश यादव, बबलू यादव, सानू राठौर,इंद्रजीत वर्मा, भल्लर यादव,अमित शुक्ला,जाकिर भाई, रामसागर यादव,पप्पू वर्मा प्रधान, फतेबहादुर वर्मा,विजय वर्मा,राजेश प्रेम नारायण यादव प्रधान,बच्चू लाल यादव, रामधन यादव,राजेश वर्मा, वर्मा,शैलेश सिंह सैलू, आदि तमाम लोग उपस्थित रहे।

द इंडियन ओपिनियन
बाराबंकी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *