हरदोई:- विश्व रक्तदाता दिवस पर इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी ने आयोजित किया रक्तदान शिविर

हरदोई: रक्तदाता किसी व्यक्ति के लिए जीवनदाता हो सकता है, इसलिए रक्तदान करके देखिए अच्छा लगता है, उक्त विचार भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के सभापति डॉ रमेश अग्रवाल ने विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर व्यक्त किए।

आज विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर स्वैच्छिक रक्तदान माह का शुभारंभ भारतीय रेडक्रास सोसायटी के सभापति डॉ रमेश अग्रवाल तथा नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष सुख सागर मिश्रा तथा उमेश अग्रवाल के द्वारा संयुक्त रुप से किया गया। यह रक्तदान शिविर 13 जुलाई तक चलेगा।

इस अवसर पर भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी रक्तदान समिति के अध्यक्ष अभिषेक गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया की आज 14 जून को विश्व रक्तदाता दिवस पूरे विश्व में मनाया जाता है। आज के ही दिन सर लैंड स्टीनर ने ब्लड ग्रुप की खोज की थी। इसी उपलक्ष्य में आज के दिन पूरे विश्व में रक्तदाता दिवस के रूप मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी निरंतर रक्तदान शिविरों का आयोजन सभी राष्ट्रीय पर्व तथा विशेष अवसरों पर करती है। इसी क्रम में आज विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर भी रक्तदान माह का शुभारंभ किया गया।

आज रक्तदान करने वालो में प्रमुख रूप से देवेंद्र सिंह, उमाशंकर शुक्ला, कार्तिक रस्तोगी, आयुष रस्तोगी, अभिषेक सिंह चंदेल, सुजीत वर्मा, सचिन मिश्रा, आकाश चौधरी, अर्चित मिश्रा, अमन कश्यप, विनीत गुप्ता, शैलेन्द्र कुमार, सूरज सिंह आदि के साथ कुल 26 रक्तदानियों ने रक्तदान किया।सभी रक्तदाताओं को इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी की तरफ से प्रमाण पत्र, सैनिटाइजर व मास्क भी वितरित किये गये।

इस मौके पर प्रमुख रूप से रेड क्रॉस सोसाइटी के कोषाध्यक्ष  अनिल श्रीवास्तव, प्रबंधसमिति सदस्य गोपाल द्विवेदी, सुनील सिंह सोमवंशी, अलका गुप्ता, ब्लड बैंक प्रभारी अकील अहमद, रश्मी दीक्षित, खुशबू , आकाश आदि उपस्थित रहे।

हरदोई से शिवहरि दीक्षित की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *