हरदोई:- शाखा प्रबंधक की गिरफ्तारी पर बैंक कर्मियों में आक्रोश

हरदोई के कलेक्ट्रेट परिसर में बैंक कर्मचारी यूनियन के नेताओं के द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया और बैंक कर्मचारियों को प्रताड़ित किए जाने के आरोप लगाकर ज्ञापन डीएम को सौंपा गया।इसके बाद बैंक कर्मी एसपी ऑफिस पहुंचे और यहां उन्होंने एएसपी से मुलाकात कर अपना पक्ष रखा।जिसमें कहा गया है कि शाहाबाद में धोखाधड़ी के मामले में सह अभियुक्त बनाए गए शाखा प्रबंधक की गिरफ्तारी उचित नहीं है।ज्ञापन में बैंक कर्मियों ने प्रताड़ित न किए जाने की मांग भी की है और कहाकि जिसने भी उनको प्रताणित किया है अगर उनको सस्पेंड न किया गया तो वह लोग शासन की किसी भी योजना को अपने यहां लागू नही करेंगे।

शाहाबाद की आर्यावर्त ग्रामीण बैंक के तत्कालीन मैनेजर नवीन अवस्थी को 2 दिन पहले पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार करके जेल भेजा है। उन पर आरोप हैं कि शाहिद नाम के व्यक्ति के नाम से किसी दूसरे की जमीन पर केसीसी ऋण बनाकर लगभग 9 लाख रुपये का भुगतान किया गया है।बैंक शाखा प्रबंधक की गिरफ्तारी से नाराज बैंक कर्मियों ने कलेक्टर परिसर में धरना प्रदर्शन किया और जिलाधिकारी को संबोधित एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को दिया।

बैंक कर्मचारी यूनियन नेता राकेश पांडे ने कहा जिस तरह के कृत्य किए गए हैं उसमें बैंक कर्मचारियों की कोई भूमिका नहीं होती है फिर भी उन्हें लगातार प्रताड़ित किया जाता है इसको लेकर उन्होंने प्रताड़ित ना किए जाने की मांग भी की है।वही इस मामले पर बैंक कर्मी मनीष भदौरिया ने कहा कि हमारी मांग है कि जिसने भी इस केस में गलत कार्यवाई की है उनको भी तत्काल सस्पेंट नही किया जाता है तो हम किसी भी प्रकार की सरकारी योजना जो होगी उसका बहिष्कार किया जाएगा।

इसके बाद कर्मचारी नेता पुलिस ऑफिस पहुंचे और अपर पुलिस अधीक्षक कपिल देव सिंह से मिले।एएसपी से मिलकर उन्होंने अपना पक्ष रखा।बताया कि उनको इस प्रकार से प्रताणित ही किया जा रहा है।इस मामले में एएसपी कपिल देव ने बताया कि बैंक कर्मियों को सुना गया है और पूरे मामले में जांच विवेचना की जा रही है और प्रकरण को निस्तारित किया जाएगा।

हरदोई से शिवहरि दीक्षित की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *