हरदोई:- सीओ सिटी के नेतृत्व में अराजकतत्वों का सत्यापन कार्य की हुई शुरुआत,

लगातार हो रहीं लूट व चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए किया जा रहा सत्यापन

हरदोई में हाल ही में हो रहीं ताबड़तोड़ आपराधिक घटनाओं को लेकर पुलिस अब सतर्कता बरत रही है और इसी सिलिसिले में शहर व देहात कोतवाली पुलिस के साथ सीओ सिटी विकास जायसवाल ने अराजकतत्वों के घर जाकर स्थलीय सत्यापन किया है, जनपद में आए दिन हो रहीं चोरी व लूट की घटनाओं से आमजनमानस के साथ साथ पुलिस के लिए भी एक बड़ी चुनौती साबित हो रही है और अपराध का ग्राफ लगातार शिखर पर जा रहा है इसे फिर से पटरी पर लाने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है।

जनपद में अपराध के ग्राफ का शिखर पर बढ़ जाने से पुलिस के लिए बड़ी चुनौती साबित हो रही है वहीं लगातार एक के बाद एक चोरी व लूट की घटनाओं से आमजनमानस में भी पुलिस के प्रति काफी रोष नजर आने लगा है और इसी कारण सीओ सिटी विकास जायसवाल के नेतृत्व में अराजकतत्वों के सत्यापन के कार्य की शुरुआत हो चुकी है आज कई आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के घर जाकर सत्यापन का कार्य किया गया,

जिसमें 23 लोग तो घर मे पाए गए लेकिन 9 लोग घरों से बाहर मिले जिनके परिजनों को हिदायत दी गयी कि वह लोग सम्बन्धित कोतवाली जाकर अपना सत्यापन कराएं।यह स्थलीय सत्यापन अभियान देहात कोतवाली के ओमपुरी व शहर के कौथेलिया व सुरजीपुर में चलाया गया।सीओ सिटी ने बताया कि इनमें पिछले 5 साल में आपराधिक मामले में जेल गए अराजकतत्वों के साथ साथ हाल ही में जेल से छूटे अपराधियों के क्रिया कलापों पर निगाहें रखी जा रही है।

हरदोई से शिवहरि दीक्षित की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *