11 सूत्री मांगों को लेकर अमीनो का धरना जारी

बाराबंकी -अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर आज से वसूली कार्य ठप कर अनिश्चितकालीन पूर्ण हड़ताल पर तहसील परिसर में तहसील अध्यक्ष श्री नाना शरण की अध्यक्षता में धरने पर बैठ , धरने को संबोधित करते हुए तहसील अध्यक्ष ने कहा कि अपनी जायज मांगों के समाधान हेतु संघ लंबे समय से संघर्षरत है ,प्रशासन और राजस्व परिषद द्वारा उनकी मांगों की अनदेखी किए जाने से अमीनो में व्यापक रोष व्याप्त है ।जिला अध्यक्ष सर्वजीत यादव ने कहा कि सरकार के नकारात्मक रवैया से पूर्ण हड़ताल जैसी हालत बने हुए हैं ।सरकार यदि शीघ्र उनकी मांगों को गंभीरता से नहीं लेती है , तो उसे भारी राजस्व का नुकसान उठाना पड़ेगा तथा जनता को होने वाली असुविधा के लिए भी सरकार ही जिम्मेदार होगी। तहसील नवाबगंज सहित जनपद व प्रदेश की समस्त तहसीलों में संग्रह अमीन आज प्रातः 10:00 बजे से अपनी अपनी कार्य तहसीलों में धरने पर बैठ हुये हे ।जब तक उनकी मांगे सामायिक संबंधी सेवाएं जोड़कर परिणामी लाभ दिए जाने, ग्रेड वेतन 2800 किये जाने, मानक समाप्त करने, पद नाम परिवर्तित करने ,शैक्षिक योग्यता स्नातक किए जाने, पात्र अमीनों द्वारा द्वितीय प्रोन्नति वेतनमान दीये जाने प्रतिभूति को समाप्त करने आदि मांगों की पूर्ति नहीं होती है ,तब तक लड़ाई जारी रहेगी धरने को राजेश मिश्रा, अनूप श्रीवास्तव ,राम किशोर गुप्ता, राजेंद्र प्रसाद ,आशीष रस्तोगी आदि ने संबोधित किया । धरने में सीता शरण अवस्थी, बैजनाथ प्रसाद ,सत्यवीर शरण श्री राम शहाबुद्दीन हरीश अवस्थी सहित सभी संग्रह अमीन उपस्थित रहे ।